विजय हजारे में 45 गेंदों में शतक जड़ दिया शतक
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी भारत में विजय हजारी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े दिग्गज बल्लेबाज हिस्सा है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे मंयक अंग्रवाल (Mayank Agarawal) के कमाल कर दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखियां बिखेर दी. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में शतक पूरा. उन्होंने नाबाद 127 गेंदों में 139 रन बनाए. इस दौरान मयंक अग्रवाल के बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.
Mayank Agarwal scored a 45 ball century in the Vijay Hazare Trophy. 🤯 pic.twitter.com/cPCkW7DTsX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
मंयक अंग्रवाल बने कर्नाटका की जीत के हीरो
विजय हजारे तीसरे राउंड में पंजाब और कर्नाटका (Punjab vs Karnataka) का आमना-सामना हुआ. अभिषेक शर्मा की कप्तानी में पंजाब की टीम ने 49.2 ओवर्स में 239 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में बैटिंग के लिए कर्नाटका की टीम ने इस मुकाबले को 47.3 ओवर्स में 1 विकेट शेष रहते ही जीत लिया. इस जीत के हीरो कप्तान मंयक अंग्रवाल (Mayank Agarawal) रहे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन अग्रवाल दूसरे छोर से खड़े रहे. उन्होंने नाबाद 139 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
Team India में वापसी के दरवाजे हुए बंद!
मंयक अंग्रवाल (Mayank Agarawal) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. लेकिन, अग्रवाल ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जब से वह टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं.
क्या विजय हजारे में आई सेंचुरी से भारतीय टीम में जगह बना पाएगा ? यह देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए है. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं 5 वनडे मैचों में 86 रन बनाए हैं.