क्या YO-YO TEST में फेल हो गए शुभमन गिल, अब नहीं खेलेंगे एशिया कप, सामने आई बड़ी सच्चाई
Published - 31 Aug 2025, 04:53 PM | Updated - 31 Aug 2025, 04:57 PM

Table of Contents
Shubman Gill: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त (मंगलवार) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान किया था। संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के कैप्टेंसी की और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वाइस कैप्टन का पदभार दिया गया है।
हालांकि, एशिया कप 2025 से पहले उप कप्तान की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नेशनल क्रिकेट अकादमी के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया है, जो कि बेंगलुरू में स्थित है। यहां पर गिल का फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जबकि उनके साथ प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत एशिया कप 2025 में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों को बुलाया गया था।
क्या YO-YO TEST में फेल हो गए Shubman Gill?
30 अगस्त को बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट अकादमी के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इसमें वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर समेत कई सीनियर खिलाड़ी थे, जो टीम इंडिया के प्रमुख हिस्सा थे।
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं। वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) यो-यो टेस्ट को पहले प्रयास में पास नहीं कर सके थे। हालांकि, अभी तक शुभमन के यो-यो टेस्ट को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
क्या अब गिल नहीं खेलेंगे एशिया कप?
शुभमन गिल (Shubman Gill) के यो-यो टेस्ट में फेल होने की खबर ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा दिया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है, और ना ही शुभमन गिल की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
🚨 Gill failed in 1st attempt of yoyo test 🚨
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) August 31, 2025
हालांकि, अगर वास्तविकता में शुभमन गिल यो-यो टेस्ट पास करने से चूक गए हैं, तो उन्हें इसे पास करने का एक और अवसर दिया जाएगा, और अगर वह तब भी इसे पास नहीं कर पाते हैं, तो फिर बीसीसीआई को उनके विकल्प के तौर पर किसी और को चुनना होगा।
बता दें कि, शुभमन गिल हाल ही में बीमार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 का मुकाबला मिस करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।
9 सितंबर से शुरू हो रहा है एशिया कप 2025!
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। एशिया कप 2025 के लिए चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है, तो शुभमन गिल उप कप्तान बनाए गए हैं।
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। जबकि 14 सितंबर को भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा। जबकि 19 सितंबर को टीम इंडिया लीग चरण का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
ये खिलाड़ी दे चुके हैं फिटनेस टेस्ट
एशिया कप 2025 से पहले टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में यो-यो टेस्ट दे चुके हैं। वहीं, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी यो-यो टेस्ट की परीक्षा दे चुके हैं। जबकि दुबई की फ्लाइट पकड़ने वाले कुलदीप यादव भी यो-यो टेस्ट दे चुके हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी फिटनेस टेस्ट दे चुके हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, विराट कोहली ने अभी तक यो-यो टेस्ट नहीं दिया है।
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करेगा भारत, शुभमन बनेंगे कप्तान, तो अय्यर-ईशान की होगी वापसी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर