इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका, तो IPL के बेस प्राइस से भी कम रुपयों में इस टीम से खेलने को तैयार हुए संजू सैमसन
Published - 05 Jul 2025, 01:15 PM | Updated - 05 Jul 2025, 01:20 PM

Table of Contents
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिनों में खास पहचान बनाई हैं. घरेलू क्रिकेट में केरला टीम के बड़े चेहरे हैं. जबकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18वें सीजन के लिए 18 करोड़ में रिटेन किया था.
लेकिन, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि उन्हें भारत में खेली जाने वाली टी20 घरेलू लीग में एक टीम ने कोड़ियों के भाव खरीदा है. जबकि आईपीएल में मिलने वाला बेस प्राइज भी काफी ज्यादा होता है. स्टार बल्लेबाज को उससे भी कम पैसे मिले हैं.
कौड़ियों के दाम में बिके Sanju Samson
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल से आते हैं. वो साउथ में लॉकल बॉय के रूप में बड़ा चेहरा है. उनकी भारत समेत केरल में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. क्रिकेट प्रेमी संजू को खेलते हुए देखना चाहते हैं. वहीं वहीं केरल क्रिकेट लीग (KCL Auction) के दूसरे सीजन के लिए 5 जुलाई को तिरूवनंतपुरम में ऑक्शन आयोजित हुआ.
जैसे ही ऑक्शन टेबल पर स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम आया तो फ्रेंचाइडियों के बीच खरीदने की होड़ सी मच गई. लेकिन, ऑक्शन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स (kochi blue tigers) की ने बाजी मार ली और संजू सैमसन को 26.80 लाख रूपये की बोली लगातर अपने साथ जोड़ लिया. लेकिन, और टीमों ने संजू को खरीदने के लिए 20 लाख से ऊपर की बोली नहीं लगाई.
IPL के बेस प्राइस से भी मिले कम पैसे
केरल क्रिकेट लीग (KCL Auction) के दूसरे सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. बता दें कि इस लीग में तीन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसे मिले.
इस लिस्ट में पहला नाम संजू सैमसन का ही है जिन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.8 लाख रुपये में खरीदा. इसके अलावा, जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में खरीदा, जबकि विष्णु विनोद को कोल्लम सेलर ने 12.8 लाख रुपये अपने साथ जोड़ा.
लेकिन, बता दें कि ये प्राइज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेस प्राइज से भी काफी कम है. क्योंकि, आईपीएल में बेस प्राइज ही 30 लाख से शुरु होता है. उस लिहाज से संजू सैमसन को काफी 2.2 लाख कम पैसे मिले हैं. आईपीएल ऑक्शन में 26.8 लाख से ज्यादा तो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल जाता है.
𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐈𝐆𝐆𝐄𝐒𝐓 𝐁𝐔𝐘 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍! 💸🔥
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) July 5, 2025
Sanju Samson – international icon, IPL star, Ranji powerhouse is sold to Kochi Blue Tigers for ₹26.8L! The roar just got louder 🐅💙#KCL2025 #KCLSeason2 pic.twitter.com/gU9I96emkz
टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना गया है. ऐसे में संजू की पूरी कोशिश होगी घरेलू क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League 2025) यानी केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया के लिए बड़ी दावेदारी पेश की जाए.
आने वाले दिनों में टीम इंडिया को एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना है. अगर, संजू के बल्ले से रन निकलते हैं तो वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
KCL 2025: ये 6 टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा
कोल्लम सेलर
कालीकट ग्लोबस्टार्स
एलेप्पी रिपल्स,
कोच्चि ब्लू टाइगर्स
त्रिशूर टाइटन्स
त्रिवेंद्रम रॉयल्स
यह भी पढ़े : श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में कभी न बिकने वाले स्टार बैटर को मिली कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर