मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में नहीं मिला मौका, तो इस खिलाड़ी को काउंटी टीम ने भी किया बाहर

Published - 22 Jul 2025, 02:06 PM | Updated - 22 Jul 2025, 02:07 PM

Manchester Test , ind vs eng , India vs England , Gus Atkinson

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत चोटिल ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया है।

उन्होंने 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इसके अलावा एक तेज़ गेंदबाज़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह न सिर्फ़ इंग्लैंड टीम से, बल्कि काउंटी टीम से भी ड्रॉप है। अब आपको बताते हैं कि यह गेंदबाज़ कौन है..?

Manchester Test के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं मिला मौका

दरअसल, इंग्लैंड ने मैनचेस्टर (Manchester Test) में गस एटकिंसन को अपनी प्लेइंग 11 में नहीं चुना है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र मैच में खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें फिट मानकर भारत के खिलाफ लॉर्ड्स और मैनचेस्टर के लिए इंग्लैंड टीम में मौका दिया गया।

लेकिन वह दोनों ही मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इंग्लैंड ने उन्हें दोनों ही मैचों से बाहर कर दिया। लेकिन गस एटकिंसन को न केवल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से, बल्कि उनकी घरेलू टीम सरे ने भी उन्हें अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं दिया।

गस एटकिंसन को टीम और क्लब दोनों से किया गया बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में जगह नहीं बना पाए गस एटकिंसन को देश और क्लब टीम से बाहर किए जाने के बाद क्लब की दूसरी श्रेणी की टीम के लिए खेलना होगा और अपने कार्यभार को साबित करके मुख्य टीम में जगह बनानी होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो गस एटकिंसन फिलहाल देश बनाम काउंटी विवाद में फंसे हुए हैं।

उन्हें सरे की पहली टीम की बजाय दूसरी श्रेणी की टीम के लिए खेलना होगा, क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

क्लब की दूसरी टीम के लिए खेलने के लिए साबित करनी होगी फिटनेस

बता दें कि इंग्लैंड की टीम चाहती थी कि अगर वह टेस्ट (Manchester Test) मैच से बाहर रहते हैं तो वह यॉर्कशायर के खिलाफ सरे के काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए स्कारबोरो जाएँ। हालाँकि, काउंटी टीम ने एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया और इसके बजाय वह लंदन लौटकर न्यू माल्डेन स्थित क्लब के एलएसई मैदान पर समरसेट के खिलाफ चार दिवसीय मैच में सरे की दूसरी टीम के लिए खेलेंगे।

यह सब फिटनेस और कार्यभार की जाँच के लिए किया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि घरेलू टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को बाहर रखा है।

ऐसा रहा है एटकिंसन का क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन

मैनचेस्टर टेस्ट(Manchester Test) में जगह नहीं बना पाने वाले गस एटकिंसन के टेस्ट प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 12 टेस्ट खेले हैं और 23 पारियों में 3.5 की इकॉनमी से 55 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट लेकर 47 रन देना रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि 2, 4 और 3 बार पाँच विकेट लिए।

ये भी पढिए : IPL 2026 से पहले दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, कोच गंभीर के लाडले को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

Ind vs Eng india vs england cricket news Gus Atkinson England vs India Manchester Test
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर