टीम इंडिया में चढ़ी करियर की बलि, तो सीधे यूगांडा के लिए क्रिकेट टीम में खेलने पहुंचे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, मिला डेब्यू
By Alsaba Zaya
Published - 03 Aug 2024, 10:51 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम में इन दिनों कई बड़े बदलाव देखनो को मिल रहे हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियो को खूब मौके भी दे रही है. हालांकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 2 भारतीय खिलाड़ियों की जिन्हें टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका नहीं मिला. अब ये खिलाड़ी युगांडा के लिए खेलते हैं.
Team India में नहीं मिला मौका
- भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन इन खिलाड़ियों ने कभी भी हार नहीं मानी और अपने क्रिकेट करियर को किसी और देश के लिए परवान चढ़ाया.
- मौजूदा समय में भारत को अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद अमेरिका से खेलते हैं. उनके अलावा कई खिलाड़ी यूएसए, यूएई से खेलते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी युगांडा के लिए भी क्रिकेट खेलते हैं.
युगांडा के लिए खेलते हैं ये दो भारतीय मूल के खिलाड़ी
- हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 की मेज़बानी यूएसए और वेस्टइंडीज़ ने की थी. जिसमें दुनियाभर से 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं युगांडा भी टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीम थी.
- युंगाडा की ओर से दो भारतीय मूल के खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था. इन खिलाड़ियों का नाम अल्पेश रामजनी और दिनेश नकरानी है. दोनों खिलाड़ी युगांडा के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका में होते हैं.
- अब तक दोनों ने युगांडा के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है. साथ ही विश्व कप 2024 क्वालीफायर खेलने में दोनों खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
- साल 2022 में अल्पेश रामजनी ने युगांडा के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अब तक खेले गए 43 टी-20 मैच में 582 रन बनाने के साथ-साथ 74 विकेट अपने नाम किया.
- इसके अलावा दिनेश नाकरानी ने 60 टी-20 मैच खेलते हुए 27 की औसत के साथ 891 रनों को अपने नाम किया है. साथ ही 68 विकेट भी झटके हैं. दोनों ने आखिरी टी-20 मैच टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
Tagged:
team india Dinesh Nakrani Uganda Cricket Team Alpesh Ramjani