किसान आंदोलन का समर्थन करने गुरुद्वारे पहुंचे एमएस धोनी, तो भड़के फैंस, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
Published - 29 Feb 2024, 01:15 PM

Table of Contents
MS Dhoni: देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पंजाब को जोड़ने वाली सड़के जाम हैं. तमाम बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसलिए आंदोलन अनवरत जारी है. इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आंदोलन का समर्थन करने पहुँचे थे.
MS Dhoni की तस्वीर वायरल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MS-Dhoni-.jpg)
किसान आंदोलन से एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एमएस धोनी (MS Dhoni) की है. तस्वीर में धोनी गुरुद्वारे की तरफ जाते दिख रहे हैं. उनके साथ आंदोलन में शामिल दूसरे किसान भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्रिकेट फैंस के बीच ये खबर वायरल हो गई है कि क्या पूर्व कप्तान सच में किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुँचे थे.
ये है खबर की सच्चाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/MS-Dhoni-11.jpg)
एमएस धोनी (MS Dhoni) किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुँचे थे और उन्होंने गुरुद्वारे में जाकर अरदास लगाई. सोशल मीडिया पर चल रही ये खबर पूरी तरह से बकवास है और सच्चाई से कोसों दूर है. सच्चाई ये है कि गुरुद्वारे की तरफ जाते हुए धोनी की ये तस्वीर बहुत पुरानी है. पुरानी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
IPL में दिखेंगे धोनी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/MS-dhoni-13.jpg)
एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL 2024 की तैयारी कर रहे हैं. मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई सुपरकिंग्स का कैंप लगने वाला है और इसके बाद धोनी और बाकी सभी खिलाड़ी आईपीएल के रंग में रंग जाएंगे. इस साल IPL में धोनी बड़े बालों में दिखेंगे. माना जा रहा है कि 42 साल के धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है.
ये भी पढे़ं- केएल राहुल ने रची हार्दिक पांड्या के भाई का करियर खत्म करने की साजिश, दुश्मनी में बदल सकता है दोस्ती का रिश्ता
Tagged:
MS Dhoni