World Cup से पहले उठी हरमनप्रीत कौर को टीम से बाहर करने की मांग, एक पारी के आधार पर टीम में नहीं रह सकते...

Published - 17 Feb 2022, 03:42 PM

World Cup से पहले उठी हरमनप्रीत कौर को टीम से बाहर करने की मांग, एक पारी के आधार पर टीम में नहीं रह...

Diana Edulji: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड में है। न्यूज़ीलैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान Diana Edulji ने टीम में से एक दिग्गज महिला खिलाड़ी को हटाने की मांग की है।

डायना इडुल्जी ने की यह मांग

Diana Edulji

भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो बार हार मिल चुकी है। इस वनडे सीरीज के बाद सीधे टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में ही विश्व कप में हिस्सा लेना है। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन ने सबको चिंता के घेरे में खड़ा कर दिया है। 5 साल के बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर का फॉर्म बहुत लंबे समय से खराब कल रहा है। ऐसे में विश्व कप से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान डाइना इडुल्जी ने उन्हें ड्रॉप करने की मांग की है।

पूर्व भारतीय कप्तान Diana Edulji का कहना है कि हरनमप्रीत कौर 2017 विश्व कप में खेली 171 रन की पारी की बदौलत टीम में बनी नहीं रह सकती और समय आ गया है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ टीम से बाहर कर दिया जाए। इडुल्जी साथ ही चाहती हैं कि पृथकवास पूरा करने के बाद अगले मैच में स्मृति मंधाना की संभावित वापसी पर शेफाली वर्मा को भी अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए।

शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए Diana Edulji ने कहा कि समय आ गया है कि हरमनप्रीत को अगले मैच से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा,

“जेमिमा रॉड्रिग्ज को बाहर करने के लिए जिस मापदंड का इस्तेमाल किया गया, जैसा कि कोच ने बताया, वही मापदंड हरमनप्रीत पर भी लागू होना चाहिए। मैं उससे काफी निराश हूं। वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी थी लेकिन आप सिर्फ एक पारी (2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन) के आधार पर टीम में बने नहीं रह सकते. वह बड़ा स्कोर बनाने के सिर्फ एक पारी दूर है लेकिन प्रयास दिखने चाहिए।”

स्नेह राणा को मौका देना चाहती है Diana Edulji

Diana Edulji

डाइना इडुल्जी ने कहा,

'यहां तक कि कप्तानी के मामले में भी मिताली के बाद सभी प्रारूपों में स्मृति आगे है क्योंकि हरमनप्रीत प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। मुझे उसे अगले मैच से बाहर करने में कोई समस्या नहीं है। स्नेह राणा उसका अच्छा विकल्प हैं।'

शेफाली भी पिछले साल इंग्लैंड में पदार्पण करने के बाद आठ मैच में 25 की औसत से रन बना पाई हैं। दो साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी ढूंढ ली है और इडुल्जी चाहती हैं कि शेफाली अपने खेल पर काम करें।

Tagged:

sneha rana Diana Edulji harmanperrt kaur
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर