यशस्वी जायसवाल या ऋतूराज गायकवाड़ नहीं, रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म करने आया 31 साल का बल्लेबाज,12 मैच में ठोक डाले 859 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
यशस्वी जायसवाल या ऋतूराज गायकवाड़ नहीं, Rohit Sharma का टेस्ट करियर खत्म करने आया 31 साल का बल्लेबाज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट दिख रही है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में भी भारतीय कप्तान का बल्ला शांत नजर आया। जबकि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे. ऐसे में कई युवा क्रिकेटर कतार में हैं, जो उनसे बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया में डेब्यू करने को बेताब हैं। इसी कड़ी में एक बल्लेबाज है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकता है.

ध्रुव शौरी Rohit Sharma की जगह ले सकते

Dhruv Shorey Dhruv Shorey

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले ध्रुव शौरी हैं. इस रणजी ट्रॉफी सीजन में खेले गए मैचों में रन बनाने के मामले में ध्रुव शौरी पहले नंबर पर हैं। पिछले साल 2022-23 रणजी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 12 मैचों में नौ पारियों में 112.57 की शानदार औसत से 859 रन बनाए। दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इस मामले में कहा जा सकता है। ध्रुव शौरी टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं।ए

ऐसे चर्चा में आए ध्रुव शौरी

Dhruv Shorey

ध्रुव शौरी तब चर्चा में आए थे जब धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था। हालांकि ध्रुव शौरी को सिर्फ 2 ही मैच मिले। उन्होंने 2018 सीजन में एक मैच खेला था, जबकि 2019 में इस खिलाड़ी ने दूसरा मैच खेला था। ध्रुव शौरी 2019 के बाद आईपीएल में नहीं दिखाई दिए हैं।

इसके अलावा ध्रुव शौरी के करियर की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी क्रिकेट, 60 लिस्ट ए खेले हैं। और 41 टी20 क्रिकेट। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 3679, लिस्ट ए में 1945 रन और 886 रन बनाए हैं।

ध्रुव शौरी को दो साल इंतजार करना पड़ा

इसके अलावा ध्रुव शौरी ने फरवरी 2013 में (दिल्ली बनाम जम्मू-कश्मीर, लिस्ट ए मैच) घरेलू क्रिकेट में धमाका किया। एक महीने बाद उन्होंने अपना पहला टी20 मैच (दिल्ली बनाम हरियाणा) खेला। उन्हें अपना पहला प्रथम श्रेणी कॉल-अप अर्जित करने के लिए दो साल और इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आखिरकार 2015-16 रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ एक मैच खेला। शौरी ने दूसरी पारी में 62 रन की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढ़े: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

team india Rohit Sharma Dhruv Shorey