धोनी की कप्तानी में मिला था मौका, अब रणजी में बल्ले से बरपाया कहर, दोहरा शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई

Published - 21 Dec 2022, 01:09 PM

Dhruv Shorey

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और असम (Assam vs Delhi) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की टीम विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकासान पर 439 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसमें IPL में धोनी की कप्तानी में खेलने वाले ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) रणजी ट्रॉफी में बल्ले से कहर ढा दिया. उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 252 रनों की धमाकेदार पारी खेली.उनके इस प्रदर्शन के बाद ध्रुव की जमकर तारीफ की जा रही है.

Dhruv Shorey ने रणजी में 36 गेंदों में ठोके 148 रन

Dhruv Shorey
Dhruv Shorey

रणजी ट्रॉफी में भारत के घरेलू बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की टीम के सालामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) शानदार बल्लेबाजी करते हुए 315 गेंदों में नाबाद 252 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. वहीं उन्होंने छक्के चौके दमपर ही 148 रन ठोक डाले.

पहली पारी में दिल्ली ने 439 रन बनाए और गजब की बात ये है कि इसमें से 252 रनों का योगदान अकेले ध्रुव शौरी का रहा है. उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर का पहली डबल सेंचुरी लगाई है. बता दे कि उन्होंने इस पारी के दम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंत तक नाबाद रहकर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं

धोनी की कैप्टेंसी में खेला था IPL का पहला मुकाबला

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2019 खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया से डेब्यू का मौका 3

चेन्नई सुपर क्रिंग्स के कप्तान धोनी (Dhoni) की अगुवाई में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. वहीं धोनी ने युवा खिलाड़ियों आईपीएल करियर को पिक पर पहुंचाने अहम योगदान दिया है. उदाहरण के तौर पर ब्रॉबो को देखा जा सकता है. उन्होने इस ऑलराउडर को कफी बैक किया है.

वहीं रणजी में 252 रन बनाने वाले खिलाड़ी ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) ने अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला धोनी की कप्तनी में खेला था. उन्हें साल 2019 में चेन्नई की टीम ने खरीदा था. टीम में कई अनुभवी बल्लेबाज होने की वजह से उन्हें 2 मैचों में ही खेलने का मौका मिला. जिसमें ध्रुव 13 रन ही बना पाए.

यह भी पढ़े: बिना खेले ही जडेजा की बादशाहत बरकरार, तो शतक ठोकने के साथ पुजारा ने भी ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित को भी हुआ फायदा

Tagged:

Dhruv Shorey dhoni
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर