ध्रुव जुरेल के शतक ने बर्बाद कर दिया इन 2 विकेटकीपर्स का करियर, अब शायद कभी बना पाएंगे टीम इंडिया में जगह
Published - 05 Oct 2025, 10:15 AM | Updated - 05 Oct 2025, 10:18 AM

Table of Contents
Dhruv Jurel: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 162 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने जवाब में दमदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट खोकर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।
भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों क्रमशः केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़े। इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) , जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी से अब टीम इंडिया में दो विकेटकीपर्स के करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
Dhruv Jurel की इस पारी ने खत्म किया इन दो विकेटकीपर्स का करियर
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 125 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए।
यह प्रदर्शन उनके करियर का अब तक का सबसे यादगार पल साबित हुआ। इस टेस्ट में उन्हें ऋषभ पंत की जगह मौका मिला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे। जुरेल ने जिस आत्मविश्वास और परिपक्वता के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन दोनों को प्रभावित किया।
अब माना जा रहा है कि उनकी इस पारी से दो अन्य विकेटकीपर्स ईशान किशन और संजू सैमसन के लिए टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। दोनों खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से टीम में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे थे, और अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का यह प्रदर्शन उनकी राह और मुश्किल बना सकता है।
ईशान किशन और संजू सैमसन का टेस्ट करियर हुआ खत्म
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के इस शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की रेस में अब वे सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। वहीं, ईशान किशन और संजू सैमसन का टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
ईशान किशन को उनकी लगातार अस्थिर बल्लेबाज़ी और कमजोर फॉर्म के कारण पिछले कुछ समय से न केवल टेस्ट बल्कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट से भी बाहर रखा गया है।
हालांकि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम इंडिया की ओर से कुछ मौक़े मिले थे, जहां उन्होंने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। इसके चलते चयनकर्ताओं ने उन पर से भरोसा खो दिया और उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। ईशान किशन अब तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने कुल 78 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन रहा है।
वहीं, संजू सैमसन को अब तक टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने टी20 के फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कभी टीम में शामिल नहीं किया गया। अब जब ध्रुव जुरेल ने एक मौके में ही खुद को साबित कर दिया, तो चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो गया है।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने जिस आत्मविश्वास, तकनीक और धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने यह साफ कर दिया कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए लंबे समय तक टीम इंडिया के पहले विकल्प हो सकते हैं।
पहले टेस्ट में भारत की शानदार जीत
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को एक पारी और 140 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कैरेबियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल (100), Dhruv Jurel (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) की शतकीय पारियों की बदौलत 448/5 पर अपनी पारी घोषित की। कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रन का योगदान दिया।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। पहली पारी से कोई सबक न लेते हुए कैरेबियाई टीम केवल 146 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मैच को एक पारी और 140 रनों से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज़ का दूसरा मुकाबला अब 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।