New Update
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट के करीब 14 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखा रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में वापसी की है.
ऋषभ आईपीएल में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिख रहे हैं. इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 भी खेला जाना है. उससे पहले उनकी भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है. अगर ऋषभ पंत की वापसी होती है तो इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर शुरू होने से पहले अधर में लटक सकता है!
जल्द हो सकती है Rishabh Pant की टीम इंडिया में एंट्री
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई थीं. उनके हालात को देखने के बाद हर किसी ने यही कहा उन्हें ईश्वर की ओर से दूसरा जीवनदान मिला है.
- क्योंकि, कार की हालत देखने के बाद किसी को भी अंदाजा नहीं था कि अंदर बैठा हुआ व्यक्ति जीवित रह सकता है.
- लेकिन, एक कहावत है ''जाको राखे साइयां मार सके कोई ना कोई''. खैर! भारतीय खिलाड़ी की करीब 14 महीनों के बाद मैदान पर वापसी हो चुकी है.
- पंत आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगा रहे हैं. उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में खेलने की NOC मिल सकती है.
पंत की वापसी पर इस प्लेयर के करियर पर लग सकता है ब्रेक
- टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर मौजूदगी में कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मिले हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से काफी ज्यादा प्रभावित भी किया है.
- ईशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, केएस भरत जैसे प्लेयर्स की एक लंबी फेहरिस्त है.
- लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने फैंस ही नहीं बल्कि चयनकर्ताओं को भी काफी प्रभावित किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 46, 90 और 39* रनों की अहम पारी खेलते हुए हर किसी के दिल में एक गहरी छाप छोड़ दी.
- कीपिंग में अच्छी लय में नजर आए. ध्रुव ने विकेट के पीछे 4 कैच और 2 स्टंप किए. इस दौरान उन्होंने नाजुक मोड़ पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंत की तरह टीम को मुश्किल से ना सिर्फ बाहर निकाला बल्कि जीत भी दिलाई.
- उनके खेल के अंदाज को देख क्रिकेट पंड़ितों ने उन्हें टेस्ट का परमानेंट विकेटकीपर भी घोषित कर दिया था. लेकिन, पंत की वापसी पर उनका पत्ता कटना तय है. चयनकर्ता ऋषभ के होते हुए जुरेल को मौका नहीं देना चाहेंगे.
टी20 विश्व कप 2024 में बन सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह इस बात का संकेत पहले ही दे चुके हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी के बाद बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग में अच्छे दिखे तो उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
- पंत इन दोनों चुनौतियों पर खरा उतर रहे हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 55 रन ठोक डाले.
- इसके अलावा उन्हें कीपिंग भी करते हुए देखा जा रहा है. जिससे एक बात साफ होती पंत को टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखा जा सकता है.
- यदि टीम इंडिया में एक बार ऋषभ पंत की वापसी होती है, तो जाहिर है कि टेस्ट फॉर्मेट में भी उन्हें आजमाया जाएगा. ऐसे में ध्रुव जुरेल का शुरूआती करियर ही खतरे में आ सकता है.