भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जुझारू पारी खेलकर सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। इंग्लिश गेंदबाजों की धुलाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले पारी में 353 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।
जवाब में टीम इंडिया का प्रदर्शन पहली पारी में कुछ खास नहीं रहा। बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। लेकिन ध्रुव जुरेल और यशस्वी जयसवाल के तूफानी खेल ने भारत को मैच में बनाए रखा। इस बीच ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए। टॉम हार्टली ने उन्हें 90 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा।
युवा बल्लेबाज (Dhruv Jurel) की इस पारी से टीम प्रबंधन और दर्शक काफी प्रभावित नजर आए। ध्रुव जुरेल के इस प्रदर्शन ने 3 खिलाड़ियों के करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है। तो चलिए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर....
Dhruv Jurel की 90 रन की पारी ने बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर
ईशान किशन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन का नाम है। लगभग चार महीनों से वह टीम से दूर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से नाम वापिस लेने के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं दी जा रही है। ईशान किशन को अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन अपने रवैया की वजह से उन्होंने अपना करियर संकट में डाल दिया है।
दरअसल, युवा बल्लेबाज ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया था। फिर वह पार्टी और आईपीएल के लिए तैयारी करते दिखाई दिए। बीसीसीआई के आदेश के बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में खबरें आने लगी कि बोर्ड ने उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला किया है। वहीं, अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के धमाकेदार प्रदर्शन ने ईशान किशन के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाना और भी मुश्किल बना दिया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
संजू सैमसन
संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन, उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिले हैं। वह अक्सर टीम में जगह बनाने के लिए जूझते हैं। वहीं, अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलकर संजू सैमसन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है। दरअसल, 29 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 2015 में डेब्यू किया था।
लेकिन अब तक वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, जब भी संजू सैमसन को मौका मिला है तो उन्होंने अपने फ्लॉप शो से टीम प्रबंधन को खासा निराश किया है। संजू सैमसन ने 16 वनडे और 25 टी20 मैच में क्रमशः 510 रन और 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक डेब्यू नहीं कर सके हैं।
केएस भरत
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के अर्धशतक ने अगर किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी की है तो वो हैं केएस भरत। इसका सबूत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही मिल गया है। केएस भरत के शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया।
उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। केएस भरत को टीम इंडिया के सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज रूप में देखा जाता था, लेकिन वे भी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन ने उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू