IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका पाने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका पाने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो चुकी है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ एक और खिलाड़ी को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम में जगह देकर सभी को हैरान कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को टीम में मौका देकर टीम इंडिया (Team India) ने अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी कर ली है।

यह भी पढ़ेंः Wisden ने चुनी टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग-XI, रोहित-बुमराह समेत इन 4 भारतीय को किया शामिल, तो विराट हुए बाहर

IND vs BAN: इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर उठे सवाल

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम में जगह दी गई है।
  • ऋषभ पंत के बाद ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है।
  • ध्रुव जुरेल के सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी मौजूदा फॉर्म है।

Duleep Trophy 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का चयन दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड के आधार पर होना था। इसमें ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल था।
  • हैरान करने वाली बात ये रही की टूर्नामेंट में फ्लॉप शो के बाद भी ध्रुव जुरेल को टीम में जगह दी गई।
  • इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए ध्रुव जुरेल पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
  • इस प्रदर्शन के बाद से ही ध्रुव जुरेल का IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा था। लेकिन उनकी वापसी हर किसी के लिए हैरान करने वाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

  • ध्रुव जुरेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू सीरीज में ही जुरेल ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
  • उस सीरीज में ध्रुव जुरेल ने 3 मुकाबलों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था।
  • भले ही ध्रुव जुरेल ने पिछले सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकती है।

यह भी पढ़ेंः शाहरुख़ खान ने खोज निकाला गौतम गंभीर का तगड़ा रिप्लेसमेंट, IPL 2025 के लिए इस दिग्गज को बनाया KKR का नया मेंटोर

team india IND vs BAN Dhruv Jurel