भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन इस बार बीते मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिल पाई है।
इंजरी के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। इंजरी के बाद आज टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए पंत मैदान में उतरे हैं। लेकिन ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की टीम इंडिया से छुट्टी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली और गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को माना टेस्ट टीम का सबसे बड़ा मैच विनर, चौंकाने वाला है नाम
Dhruv Jurel के शुरू हुए बुरे दिन
ऋषभ पंत ने इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया में कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया। उन्हीं में से एक ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी हैं। लेकिन अब पंत की वापसी के बाद ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
पहले मुकाबले की प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा ने उन्हें शामिल नहीं किया है। इसी के साथ हालात नजर आ रहे हैं कि भारतीय टीम ऋषभ पंत को तरजीह दे रही है जिसके चलते जुरेल (Dhruv Jurel) की वापसी टीम में मुश्किल ही नजर आ रही है। कानपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी उनको प्लेइंग-XI में मौका मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
Dhruv Jurel का टेस्ट में प्रदर्शन
ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को दिखाया था कि वो क्या करने का दम रखते हैं। उनके टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 63 से ज्यादा की औसत से 190 रन बनाए हैं। इसी के साथ विकेट के पीछे भी उन्होंने शानदार काम किया था। आपको बता दें जुरेल ने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाया गया है। इंजरा के बाद वापसी कर रहे पंत ने आईपीएल और टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी वापसी पुख्ता की है।
उनकी फिटनेस कमाल की है जिसके चलते विकेट के पीछे भी उनका काम शानदार रहा है। टीम इंडिया की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि पंत को ही प्रमुख विकेटकीपर के रूप में तरजीह दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - पहले मैच में फलॉप इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली