पिता ने कारगिल में पाकिस्तान को किया पस्त, बेटे ने IPL के पहले मैच में जीते करोड़ों दिल, जानिए ध्रुव जुरेल की कहानी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पिता ने कारगिल में पाकिस्तान को किया पस्त, बेटे ने IPL के पहले मैच में जीते करोड़ों दिल, जानिए ध्रुव जुरेल की कहानी

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को 5 मार्च को गुवाहाटी में पंजाब के साथ खेले गए मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब लग रहा था कि राजस्थान 50 रन के अंतर से भी हार सकती है लेकिन पारी के आखिरी कुछ ओवरों में एक बल्लेबाज ने पंजाब के गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला. इस तूफानी पारी का ही ये आलम था कि कभी 50 रन से हारती दिख राजस्थान सिर्फ 5 रन से हारी. आईए जानते हैं किस खिलाड़ी की तूफानी पारी ने इस मैच में राजस्थान के सम्मान को बचाए रखा.

इम्पैक्ट प्लेयर ने बदला मैच का रुख

Dhruv Jurel

राजस्थान ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान युजवेंद्र चहल की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को चुना. ध्रुव तब बल्लेबाजी के लिए आए जब राजस्थान को 30 गेंदों में जीत के लिए 74 रनों की जरुरत थी और 4 विकेट शेष थे लेकिन कठिन परिस्थितियों में ही किसी की क्षमता का पता चलता है और ध्रुव (Dhruv Jurel) ने अपनी क्षमता का परिचय दिया और मात्र 15 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौके की मदद से नाबाद 32 रन ठोक दिए. राजस्थान बेशक मैच नहीं जीत सका लेकिन ध्रुव ने अपनी तरफ से जान लगा दी थी और यही वजह है कि रातों अपनी इस पारी के बाद वे सुर्खियों में आ गए हैं.

आगरा के संबंध रखते हैं जुरेल

Dhruv Jurel

22 साल के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)  ताज नगरी आगरा, उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं. ध्रुव को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव रहा है यही वजह है कि एक समय उन्हें फौजी बनाने का सपना देखने वाले उनके पिता ने उनके क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने में सहयोग दिया और आज उसी का नतीजा है कि ध्रुव IPL जैसी बड़ी लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

भारत की कप्तानी कर चुके हैं ध्रुव

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अंडर 19 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीती थी. घरेलू क्रिकेट में ध्रुव उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अबतक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 की औसत से 587 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव को 2022 में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था और फिर उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें 2023 में रिटेन किया था.

पिता से मिला है आक्रामक तेवर

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने पंजाब के खिलाफ जो आक्रामक पारी खेली उसके खेलने का जज्बा और तेवर उन्हें किसी और से नहीं बल्कि उन्हें अपने पिता नेम सिंह जुरेल से मिला है. बता दें कि नेम सिंह जुरेल एक रिटायर्ड फौजी हैं. वे 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध शामिल थे और पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे. हालांकि उस समय ध्रुव का जन्म नहीं हुआ था लेकिन अब वही तेवर उनमें आ गए हैं जो उनके साथ साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी अच्छा है.

ये भी पढे़ं- 6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा

RR vs PBKS IPL 2023 आईपीएल 2023 Dhruv Jurel