"उन्होंने कभी फर्क नहीं किया..." विराट कोहली की इस बात पर फिदा हुए ध्रुव जुरेल, सुनाया ड्रेसिंग रूम का किस्सा

Published - 27 May 2025, 06:06 PM

Dhruv Jurel, Virat Kohli , team india

Virat Kohli : विराट कोहली युवा खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी बान्डिंग बनाते हैं। युवा खिलाड़ी अक्सर उनके स्वभाव को देखकर ऐसा कहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ सुनने को मिल रहा है। इस बार ध्रुव जुरेल ने ही यह बात कही है।

इस दौरान उन्होंने कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर कुछ ऐसा शेयर किया, जिसे जानकर हर प्रशंसक खुश हो जाएगा है। आइए आपको बताते हैं कि युवा खिलाड़ी ने क्या कहा है

Virat Kohli के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने पर ध्रुव जुरेल का बयान

Virat Kohli To Play In County Championship Middlesex Confirm Interest In Recently Retired Batting Great 1

आपको बता दें कि युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट टीआरएस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर यह सवाल पूछा गया।

जिस पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ कोहली के व्यवहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं लगता कि वह सीनियर हैं या जूनियर। क्योंकि वह माहौल को बेहद हल्का रखते हैं।

"उनके साथ माहौल बहुत बढ़िया है" जुरेल

ध्रुव जुरेल ने कहा- "विराट कोहली (Virat Kohli) भैया के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। टीम में उनका माहौल बहुत बढ़िया है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बढ़िया है। किसी भी बातचीत के लिए उनसे संपर्क करना बहुत आसान है। वह आपको कभी यह महसूस नहीं होने देते कि आप दोनों में सीनियर या जूनियर का अंतर है।"

ध्रुव जुरेल विराट कोहली की जगह लेने के लिए विकल्प

मालूम हो कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल कुछ दिनों बाद भारत की सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं। उन्हें इंडिया ए और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया है। वही विराट कोहली (Virat Kohli)खेल के इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं।

उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके संन्यास के बाद उनकी जगह भरने के लिए सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि टीम इस स्थान पर किसे आजमाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि ध्रुव जुरेल भी कोहली की जगह के एक विकल्प है

अभी तक टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल बतौर खास बल्लेबाज ही विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खेल सकते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जुरेल ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बतौर खास बल्लेबाज नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी। ऐसे में वह कोहली की बल्लेबाजी के लिए भी विकल्प हो सकते हैं।

हालांकि, यह देखना होगा कि उन्हें आजमाया जाता है या नहीं। टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 4 मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से 40 की औसत से कुल 202 रन निकले हैं। इनमें 90 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है

ये भी पढिए : Virat Kohli के संन्यास लेने के बाद Gautam Gambhir पर टूट पड़े फैंस

Tagged:

team india Dhruv Jurel Virat Kohli