'मां ने बेच दिया था सबकुछ..', सीधे टेस्ट में मिली एंट्री, तो भावुक हुए ध्रुव जुरेल, बयान सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू

Published - 13 Jan 2024, 06:28 AM

dhruv jurel said my mother sold her gold chain for buy cricket kit

Dhruv Jurel: टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के 2 मैचों के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी सौंपी गई है.

इनके अलावा 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया हैं. यह पहली बार है, जब इस ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बुलावा आया है. इस बीच टीम इंडिया के लिए पहली पार कॉल अप मिलने पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भावुक किस्सा सुर्खिया बटोर रहा है. क्या मामला आइये आपको बताते है.

Dhruv Jurel ने अपनी मां को लेकर सुनाई एक भावुक कहानी

Dhruv Jurel

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) महज 22 साल के हैं. उनका नाम पिछले साल आईपीएल 2023 के दौरान चर्चा में आया था, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेला था. उनकी धमाकेदार डेब्यू पारी ने उन्हें पहली बार सुर्खियों में ला दिया. जुरेल ने जब आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बैक टू बैक धमाकेदार पारियां खेलीं तो एक इंटरव्यू में उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी से जुड़ा किस्सा बताया. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर उन्हें क्रिकेट किट बैग दिलाया था.

"मां ने क्रिकेट किट के लिए बेच दी चेन" - ध्रुव जुरेल


ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने कहा,

"जब मैं 14 साल का था, मैंने अपने पिता से मेरे लिए कश्मीर विलो बैट खरीदने के लिए कहा. तब यह 1500 से 2000 तक था. उस समय यह बहुत बड़ी कीमत थी लेकिन मेरे पिता ने इसे मेरे लिए खरीदा. लेकिन जब बात पूरे किट बैग की आई तो ये काफी महंगा था. मैंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और धमकी दी कि अगर वह मेरे लिए क्रिकेट किट नहीं लाएंगे तो भाग जाऊंगा. इससे मेरी मां भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी सोने की चेन मेरे पिता को दी और कहा कि इसे बेचकर किट ले आओ. जब ऐसा हुआ तो मुझे बहुत खुशी हुई लेकिन जब मैं चीजों को समझने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि यह कितना बड़ा त्याग था."

कौन हैं Dhruv Jurel?

आपको बता दें कि युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) का जन्म 21 जनवरी 2001 को आगरा में हुआ था. उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए क्रिकेट खेला .जुरेल ने 10 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. वह भारत की 2020 अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

वहीं इस बार उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ने आईपीएल में राजस्थान रायसल के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई मैचों में एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में भी खेला. जुरेल ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में 172.73 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. इस बार उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 38 रन रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट (2 टेस्ट) के लिए ऐसा है स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और अवेश खान.

ये भी पढ़ें: W,W,W,W… मोहम्मद शमी के भाई ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, 1 पारी में झटके 4 विकेट, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

Tagged:

team india bcci Ind vs Eng Dhruv Jurel india vs england
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर