ध्रुव जुरेल या केएल राहुल? किस विकेटकीपर को चयनकर्ता देंगे IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर चयन को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। ऋषभ पंत की वापसी के बाद फैंस के दिलों में सवाल उठ रहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल में से किसको मौका दिया जाएगा।

इन दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से हर किसी को प्रभावित कर दिया है। ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने अपनी काबिलियत से चयनकर्ताओं के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों में से किस विकेटकीपर को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

ध्रुव जुरेल या केएल राहुल में से किसको मिलेगा IND vs BAN सीरीज में मौका

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम घोषित कर देगी।
  • भारतीय चयनकर्ताओं के लिए टीम का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऋषभ पंत की वापसी ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को टीम में शामिल किया।
  • लेकिन उनके दक्षिण अफ्रीका से नाम वापिस लेने के बाद सिलेक्टर्स ने सिलेक्टर्स ने केएल राहुल के साथ केएस भरत को मौका दिया। हालांकि, इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें

  • इसलिए, केएस भरत को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की ओर रुख किया।
  • केएल राहुल की उपस्थिति की वजह से वह पहले दो मैच का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल को अंतिम तीन मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना गया।
  • इन मुकाबलों में धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग कर उन्होंने सभी के दिलों में छाप छोड़ दी। ध्रुव जुरेल ने तीन मैच की चार पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए।

इस खिलाड़ी हो सकता है चयन

  • इस बीच युवा खिलाड़ी ने एक मैच में 90 रन की जुझारू पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उनकी तुलना पूर्व धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी से भी की गई।
  • ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद चयनकर्ता IND vs BAN टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल में से किसे तवज्जो देंगे?
  • हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है, लेकिन संभावना है कि केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है। यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है।
  • लिहाजा, उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और कई हारे हुए मैच जिताए हैं। केएल राहुल में दबाव की स्थिति में शांत रहने की क्षमता है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप/अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, इतिहास की सबसे शर्मनाक हालत में पाकिस्तान, तो ये टीम नंबर-1 पर विराजमान

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: दलीप ट्रॉफी से भी अचानक निकाले गए ईशान किशन, बाहर करने की वजह आई सामने, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

indian cricket team kl rahul IND vs BAN Dhruv Jurel IND vs BAN 2024