KS Bharat:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया, जबकि दूसरा मैच भारत ने 106 रनों से जीत कर सीरीज़ में बराबरी कर ली है. सीरीज़ का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. माना जा रहा है कि इस मैच में केएस भरत को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जबकि उनकी उनकी जगह एक 23 साल के युवा खिलाड़ी को मौका मिलने की पूरी संभावनाएं हैं.
KS Bharat की होगी छुट्टी!
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका मिलने की पूरी उम्मीद हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें अब तक अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका है. लेकिन केएस भरत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका मिलने की उम्मीद हैं. ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. अगर वे तीसरे मैच के अंतिम एकादश में शामिल होते हैं तो ये उनका डेब्यू मैच होगा.
Dhruv Jurel likely to make his Test debut in Rajkot by replacing KS Bharat. (TOI). pic.twitter.com/gSmWepQSlU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2024
खराब फॉर्म में चल रहे हैं केएस भरत
केएस भरत को एक साल से टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वो अब तक मौके को सही ढंग से भुना नहीं पाए हैं. अब तक खेले गए 7 मैच की 12 पारियों में भरत ने शतक तो दूर एक अर्धशतक भी अपने नाम नहीं किया है. इग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 41 और 28 रन बनाए थे, जबकि उन्होंने दूसरे मैच में 17 और 6 रनों की पारी खेली. उनके पास दोनों ही मैच में बल्लेबाज़ी करने का पर्याप्त मौका था, लेकिन वे बुरी तरह फ्लॉप हुए.
ध्रुव जुरेल का शानदार आंकड़ा
साल 2023 में ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था. उन्होंने सीजन में 13 मैच में 172.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 152 रनों को अपने नाम किया था और तब से वे चयनकर्ताओं की नज़रों में आए थे. प्रथम श्रेणी आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 15 मैच में 46.47 की औसत के साथ 790 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक ठोका.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फूट-फूट कर रोए गौतम गंभीर, 1 पोस्ट से हिला डाली पूरी दुनिया, सदमे में करोड़ों फैंस
ये भी पढ़़ें: रोहित-द्रविड़ ने टीम इंडिया में जगह देने से किया मना, तो गब्बर ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट