IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने के लिए राजकोट दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। लेकिन, भारतीय फैंस तीसरे टेस्ट में खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर ज्यादा उत्सुक हैं। खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर फैंस में काफी चर्चा है। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर गाज गिर सकती है। उनकी जगह नए खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है।

IND vs ENG तीसरे मैच से केएस भरत का कटेगा पता

IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!
केएस भरत को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। लेकिन दोनों मैचों में वह सस्ते में लौटे हैं। वह पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 41 और 18 के स्कोर के साथ लौटे। दूसरे मैच में वह 17 और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय टीम को एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, जो अच्छी विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सके। लेकिन आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप रहे है। उन्होने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कई गलतियां की हैं। उन्होंने कुछ स्टंपिंग और कुछ कैच भी छोड़े।

ध्रुव जुरेल को मिल सकता मौका

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

ऐसे में केएस भरत को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से ड्राप किया जा सकता है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को आजमाया जा सकता है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सूत्र ने अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ़ इंडिया को बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि भरत का बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में प्रदर्शन निराशाजनक है।

उन्हें मौके तो मिल रहे हैं लेकिन वह इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। दूसरी ओर ध्रुव जुरेल शानदार हैं। उनका व्यवहार अच्छा है। उसका भविष्य उज्ज्वल है। वह घरेलू क्रिकेट में यूपी, इंडिया ए और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। अगर उन्हें राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिले तो चौंकिएगा नहीं।

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन

23 साल के ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में अब तक 13 मैचों में 172 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 249 रन है।

इसके अलावा अगर ध्रुव की निजी जिंदगी की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश में आगरा के रहने वाले हैं। उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं। इसलिए उनके पिता चाहते थे कि ध्रुव भी सैनिक बने। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पर अब 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर वह अपने परिवार को ख़ुशी देने वाले है।