New Update
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2007 और साल 2011 में विश्व कप अपने नाम किया था. जबकि साल 2013 में टीम इंडिया ने धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. धोनी की सफलताओं की सीढ़ीयों तक पहुंचने के लिए एक खिलाड़ियों को काफी लंबा समय लग सकता है. लेकिन. एक भारतीय खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 मैच खेलकर ही धोनी की बराबरी कर ली है.
इस युवा ने MS Dhoni की बराबरी
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2004 में टीम इंडिया को ज्वॉइन किया था. जबकि उन्होंनेने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को अलविदा कह दिया था.
- इस दौरान धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. जबिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 131 मैचों में हिस्सा लिया.
- इन दिनों भारत में दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने धोनी की बराबरी कर लगी है
- वह दलीप ट्रॉफी में धोनी की बराबार 7 कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
धोनी के कल्ब में शामिल हुए ध्रुव जुरेल
- टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं.
- इस दौरान जुरेल ने अपनी कीपिंग से काफी प्रभावित किया. उन्होंने विकेट से पीछे कई जबरदस्त कैच लपक.
- जिसकी वजह से वह उन्होंने दलीप ट्रॉफी में धोनी की बराबर कैच लपकने की बराबरी कर ली है.
- बता दें कि धोनी साल 2004-05 के सीजन ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए 7 कैच लपके थे. वहीं जुरेल ने एक सीजन में 7 कैच लपक लिए हैं
- इसी के साथ वह धोनी के लादगानर कल्ब में शामिल हो गए हैं.
MS DHONI 🤝 DHRUV JUREL...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2024
Jurel joins the elite list with Dhoni for most catches in an innings in Duleep Trophy history.pic.twitter.com/yJczCivZI0
भविष्य में निभा सकते हैं बड़ा किरदार
- ध्रुव जुरेल टीम इंडिया केउबरते युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में एक हैं. वह शानदार बल्लेबाजी से साथ-साथ बेहतरीन कीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
- इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू क्या था जहां उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से काफी इम्प्रेस किया था.
- ध्रुव जुरेल भविष्य में भारत के लिए परमानेंट विकेटकीपर की भूमिका नजर आ सकते हैं. पंत के आलावा भारत के पास कोई दूसका कीपर नहीं है जो टेस्ट में इस जिम्मेदारी के निभा सके.
यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में इस भारतीय खिलाड़ी ने उड़ाई अजीत अगरकर की नींद, तूफानी पारी खेल लिया बाहर करने का बदला