Dhruv Jurel: टीम इंडिया 29 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उससे पहले भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं को लुभाने में लगे हुए ताकि उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया जा सके. इन दिनों उत्तर प्रदेश में यूपी T20 लीग (UP T20 League) खेली जा रही है.
जिसमें टीम इंडिया के उबरते युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 70 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें उन्होंने कुछ क्लासिक शॉट्स भी खेले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Dhruv Jurel ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ठोकी ताल
- कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि बांग्लादेश दौरे पर उन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है जो अच्छी फॉर्म में और टीम इंडिया में खेलना डिजर्व करते हैं.
- ऐसे में इस पैमाने पर युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) 100 प्रतिशत खरे उतरते दिख रहे हैं. यूपी T20 लीग (UP T20 League) में ध्रुव जुरेल गोरखपुर लॉयन्स (Gorakhpur Lions) का नेतृत्व कर रहे हैं.
- इस दौरान उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा हैं. उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 46 गेंदों में 70 रन बनाए.
- इस दौरान ध्रुव के बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा है. जिसकी टी20 फॉर्मेट में सख्त जरूरत रहती है.
ध्रुव जुरेल ने लगाए शानदार शॉट्स
- ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें शानदार शॉट्स लगाते हुए देखा जा रहा है.
- उनकी बैटिंग देखने ही नजारा बनता है. ध्रुव पूरी तरह से क्लासिक शॉट्स खेल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है.
- उन्होंने फिल्ड के साथ खेलते हुए जबरदस्त कवर ड्राइव लगया. उसके बाद बॉलर के ऊपर से 6 रनों के बेहतरीन शॉट्स खेला.
क्या ध्रुव जुरेल मिल पाएगा मौका ?
- टीम इंडिया के परमानेंट टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एंट्री हो चुकी है. वह आईपीएल के बाद लगातार टीम का हिस्सा है.
- उन्हें आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने की पूरी संभावना है.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को स्क्वाड में जगह मिल सकती है? बता दें कि उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना जा सकता है.
- अगर, पंत चोटिल होते है तो जुरेल के विकेट के पीछे देखा जा सकता है. ध्रुव के इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी और कीपिंग करते हुए देखा गया था.
सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
Dhruv Jurel’s unmatched skill — the 4️⃣s and 6️⃣s keep coming!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket#UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/Eq43Y9k0G5
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2024
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने पेश की दरियादिली की मिसाल, एक अनजान छात्र पर लुटा दिए इतने रुपये, आप भी करेंगे सलाम