ध्रुव जुरेल को मिला रांची टेस्ट जिताने का इनाम, MG मोटर्स ने गिफ्ट कर दी इतनी महंगी कार
Published - 26 Feb 2024, 02:04 PM

Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में मिली जीत के बाद भारत को एक ओर उबरता हुए स्टार खिलाड़ी मिला है. उस प्लेयर का नाम ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं. जिसने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया. ध्रुव ने भारत की जीत के हीरो बनें.
उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39* रन की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं उनकी बैटिंग मॉरिस गैरेज (Morris Garages) ऑटोमोटिव कंपनी को इतनी पसंद आई की उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को इतने लाख की कार गिफ्ट कर दी.
ध्रुव जुरेल MG मोटर्स ने गिफ्ट कर दी इतनी महंगी कार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Dhruv-Jurel-1024x682.webp)
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने घरेलू क्रिकेट करियर में करीब 50 की शानदार औसत से रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हुआ. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत की जीत के हीरो बनें. उन्होंने इस टेस्ट की दोनो पारियों में अपना दमखम दिखाया.
जिसकी वजह से इंग्लैंड का टेस्ट जीतने का सपना अधूरा ही रहा गया. उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए मॉरिस गैरेज (Morris Garages) ऑटोमोटिव कंपनी ने चमचमाती MG Hector कार गिफ्ट कर दी. एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ''टीम इंडिया को बधाई और ध्रुव जुरेल को बधाई. हमने आपको स्टंप के पीछे देखा है, अब हम आपको व्हील के पीछे देखना पसंद करें'' फैंस कपंनी के इस कदम के लिए दिल से सराहना कर रहे हैं.
फैंस ने आनंद महिंद्र को लिए आड़े हाथ
मॉरिस गैरेज (Morris Garages) द्वारा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को कार गिफ्ट करने पर देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा फैंस के निशाने पर आ गए. क्योंकि इससे पहले आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान की शानदार बैटिंग करने पर थार (Thar) गिफ्ट की थी. लेकिन, उनका ध्रुव जुरेल के लिए कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ''ध्रुव जुरेल के लिए एमजी हेक्टर आ रही है.. थार से बेहतर''. दसरे यूजर लिखा मार्किटिंग करने करने का अच्छा तरीका है.
Tagged:
indian cricket team Dhruv Jurel Ind vs Eng