Sanju Samson: टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. शुक्रवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. इस दौरान केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson)के करीबी खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं.
Sanju Samson के करीबी खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में मौका
मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson)अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर खबरों में आते हैं. अगर उन्हें मौका मिलता भी है तो उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं चुना जाता. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी जगह जूनियर खिलाड़ी जितेश शर्मा को मौका दिया गया.
संजू को नजरअंदाज कर दिया गया. ये पहली बार नहीं है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया हो, इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है. एक तरह से संजू को टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा रहा है. तो वहीं दूसरे ध्रुव जुरेल का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल को मौका मिला
आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में मौका मिला है. मालूम हो कि ध्रुव आईपीएल में संजू सैमसन (Sanju Samson)की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. ध्रुव का नाम आईपीएल 2023 में चर्चा में आया था, जब उन्होंने अपनी पावर हिटिंग से अपना नाम सुर्खियों में ला दिया था.
22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में ही एमएस धोनी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. ज्यूरेल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बैक टू बैक विस्फोटक पारियां खेलीं
ध्रुव जुरेल का आईपीएल प्रदर्शन
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और कई मैच जीते. जूरेल ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में 172.73 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. इस बार उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 38 रन रहा. इस दौरान उन्होंने कई बार इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में भी खेला.