फिफ्टी ठोक ध्रुव जुरेल ने फौजी पिता को किया सैल्यूट, तो कप्तान रोहित-सरफराज ने बजाई जमकर ताली, जश्न का VIDEO वायरल

Published - 25 Feb 2024, 07:07 AM

dhruv-jurel-celebrates-his-fifty-and-salut-fathers-in-the-4rth-test-of-ind-vs-eng-celebration-video-...

Dhruv Jurel: किसी भी खिलाड़ी की वास्तविक क्षमता का पता तब चलता है जब विपरीत परिस्थितियों में वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और टीम को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाता है. इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया है.

अपनी दूसरे टेस्ट और दूसरी ही पारी में इस खिलाड़ी ने जो परिपक्वता दिखाई है वो उनके और भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य को दिखाता है. उन्होंने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेल अपने पिता को सलाम किया. इस दौरान कप्तान ने भी उनकी पारी की तारीफ की. ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक ठोक खास अंदाज में जश्न मनाया. इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dhruv Jurel ने फिफ्टी ठोक किया पिता को सैल्यूट

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में भारतीय टीम 161 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उस समय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बल्लेबाजी के लिए आए. लग तो ऐसा रहा था कि भारतीय बल्लेबाज 200 रन के अंदर सिमटते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से पिछड़ेगी. लेकिन जुरेल का इरादा कुछ और ही था. पहले एक छोर से यशस्वी जायसवाल ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. लेकिन 73 रन की शानदार पारी खेलकर वो अपनी विकेट गंवा बैठे. ऐसे में क्रीज पर जब युवा बल्लेबाज जुरेल की एंट्री हुई तो उन्होंने विकेट पर डेरा डाल दिया.

खास अंदाज में मनाया अर्धशतक का जश्न

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

भारतीय पारी के लिए एंकर की भूमिका निभाने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. उन्होंने तीसरे दिन क्रीज पर लंच ब्रेक तक खूंटा गाड़ दिया. लेकिन अपना विकेट नहीं गिरने दिया. इस दौरान उनका साथ काफी हद तक कुलदीप यादव ने भी निभाया. लेकिन लंच होने से पहले वो अपना विकेट दे बैठे. लेकिन तब तक इस युवा विकेटकीपर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी.

उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ फौजी पिता को सैल्यूट किया. उनकी इस पारी पर कप्तान रोहित शर्मा भी शाबाशी देने से नहीं रोक सके. उन्होंने खड़े होकर जमकर ताली बजाई. इस दौरान सरफराज ने भी उनका पारी को सराहा. जैसा कि आप खुद वीडियो में भी देख सकते हैं.

और अपनी दूसरी ही पारी में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक को जिस तरह उन्होंने सेलिब्रेट किया उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शतक से चूके जुरेल

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

भारतीय पारी के लिए एंकर की भूमिका निभाने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) थोड़े बदकिस्मत रहे और वे अपने पहले शतक से सिर्फ 10 रन दूर रह गए. 90 स्कोर पर टॉम हार्टले की गेंद पर वे बोल्ड हो गए लेकिन इस नब्बे रन की पारी ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. 149 गेंदों की इस पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. कुलदीप यादव के साथ 8 वें विकेट के लिए उनकी 76 रन की पारी भी अहम रही. इस साझेदारी के दम पर ही एक समय 177 पर 7 विकेट गंवा चुका भारत 307 तक पहुँच सका.

https://twitter.com/teamindialooser/status/1761638240237584748?s=20&fbclid=IwAR0acnraL70FUUO5pdr9Gfc4vD8FUZXcxg2SKqxiRv2MPxhVJh861KIex_g

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

Tagged:

team india Ind vs Eng Dhruv Jurel