ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, कुलदीप, दीपक चाहर, खलील... एशिया कप 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Published - 08 Aug 2025, 01:49 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:53 PM

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे. उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर टीम में शामिल गया था. लेकिन, उन्हें ऋषभ पंत की वजह से मौका नहीं मिल सका. मगर पांचवे टेस्ट में पंत चोटिल हो गए थे.
जिसकी वजह से वह 5वें टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी जगह ओवल टेस्ट में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भले ही कमाल नहीं दिखा सके लेकिन विकेटकीपिंग से जबरदस्त प्रभावित किया था. वहीं अब भारत लौटते ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को कप्तान नियुक्त किया है. उनकी कप्तानी में रजत पाटीदार, कुलदीप, दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा.
एशिया कप 2025 से पहले Dhruv Jurel बने कप्तान
एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. इस टी20 टूर्नामेंट के लिए टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर शुरु कर दिया है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं अभी टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबितक भारत का स्क्वाड अगस्त के आखिरी सप्ताह में बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया जा सकता है. वहीं उससे पहले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की किस्मत चमक गई है. उन्हें इंग्लैड दौरे लौटने के बाद बड़ी जिम्मेदापी सौंप दी गई है. दरअसल 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है.
Dhruv Jurel is set to captain Central Zone in the Duleep Trophy 2025.
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) August 8, 2025
📷#Cricket #Jurel #DuleepTrophy #BCCI pic.twitter.com/HkLxrrgYEj
पहली बार मिली बड़ी जिम्मेदारी
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) पहली बार बीसीसीआई टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दलीप ट्रॉफी में अपनी कैप्टेंसी से प्रभावित करते हैं तो भविष्य में उनके लिए टीम इंडिया और आईपीएल में कप्तानी के द्वार खुल सकते हैं. बता दें कि इससे पहले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अंडर-19 लेवल पर कप्तानी कर चुके हैं..
स्तर / टीम | कप्तानी भूमिका |
---|---|
भारत U‑19 (2019 अंडर‑19 एशिया कप) | कप्तान (c) |
भारत U‑19 (2020 अंडर‑19 विश्व कप) | उप‑कप्तान (vice-captain) |
सीनियर भारतीय टीम (Test / T20I आदि) | नहीं |
घरेलू: सेंट्रल जोन (दलीप ट्रॉफी 2025‑26) | कप्तान (c) |
रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के बने हिस्सा
सेंट्रल जोन (Central Zone) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इंडिया के दौरे पर बैक टू बैक 3 फिफ्टी जमाई थी. वहीं सेंट्रल जोन की टीम में स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी शामिल किया गया है.
उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड्स है. रजत ने प्रथम श्रेणी में 68 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 116 पारियों में 43.07 की औसत से 4738 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 24 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उनके अलावा शुभम शर्मा और संचित देसाई को भी शामिल किया गया है.
कुलदीप, दीपक चाहर, खलील को मिला मौका
वहीं गेंदबाजी की बात करे तो बाएं हाथ के स्पिनर गेदबाज कुलदीप यादव इस टीम का हिस्सा है जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटे चटकाने का अनुभव शामिल है. खलील अहमद ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की टीम से डेब्यू किया था. इस दौरान 4 विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं लंबे समय से इंटरनेशलन क्रिकेट से दूर दीपक चाहर भी 1 साल बाद घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा बने हैं. उनके पास सुनहरा मौका कि दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करें.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन का स्क्वाड
सेंट्रल जोन की टीम : ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद.
यह भी पढ़े : मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी, अगले टूर्नामेंट के लिए टीम में बोर्ड ने दी खूंखार तेज गेंदबाजों को जगह
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर