ध्रुव जुरेल (कप्तान), कुलदीप, दीपक चाहर... एशिया कप 2025 के शेड्यूल आते ही टीम इंडिया आई सामने, इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Published - 10 Aug 2025, 02:31 PM | Updated - 10 Aug 2025, 02:39 PM

Dhruv Jurel, Team India, Asia Cup 2025 , Duleep Trophy 2025

Dhruv Jurel : एशिया कप 2025 अगले महीने सितंबर में होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ध्रुव जुरेल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है। अब वह किस टूर्नामेंट में यह जिम्मेदारी संभालेंगे और उनके अलावा कौन खेलेगा, आइए जानते हैं।

Dhruv Jurel को मिली कप्तानी

दरअसल, घरेलू प्रथम श्रेणी सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होने जा रही है, जिसका आयोजन 28 अगस्त से किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाना है। प्रतियोगिता के लिए नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल — कुल पांच टीमें बनाई गई हैं। इस दौरान ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सेंट्रल जोन की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी मौका मिला

बता दें कि जुरेल (Dhruv Jurel) एक मज़बूत मध्य क्षेत्र की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें रजत पाटीदार भी शामिल हैं, जो जुरेल के उप-कप्तान होंगे। इसके अलावा, कुलदीप यादव और दीपक चाहर भी शामिल हैं।

जुरेल की बात करें तो इस विकेटकीपर ने 2024 में टीम इंडिया में पदार्पण किया था। तब से इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, वह इन मौकों का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं।

जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

हाल ही में, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था। उन्हें केवल एक मैच में खेलने का यह मौका मिला था। लेकिन पंत के चोटिल होने के बाद जब वह विकेटकीपिंग करने आए, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए खूब रन बचाए।

अगर उनके प्रदर्शन की बात करें, तो ओवल में खेले गए एकमात्र टेस्ट में उन्होंने बल्ले से दोनों पारियों में 19 और 34 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो कैच लपके। इतना ही नहीं, उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिस मैच में वे भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं, उसमें भारत नहीं हारा है।

ध्रुव जुरेल का अब तक का प्रदर्शन ऐसा रहा

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ़ 5 मैच खेले हैं। इन मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 52 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। साथ ही, उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा है।

उन्होंने अपने करियर में 2 बार स्टंपिंग की है। इसके अलावा, वे विकेट के पीछे 9 बार कैच आउट हुए हैं। अपने छोटे से करियर में ध्रुव का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें बड़ी भूमिका देकर भविष्य के लिए तैयार कर रहा है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन टीम की टीम यहां देखें

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उप कप्तान-फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेन्द्र यादव

ये भी पढिए : टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा खुलासा, ये 2 स्टार खिलाड़ी करेंगे टीम के लिए ओपनिंग

Tagged:

team india deepak chahar kuldeep yadav Dhruv Jurel Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर