केएल राहुल का करियर खाने आया 22 साल का बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी, संजू सैमसन से है खास रिश्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul का करियर खाने आया 22 साल का बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी, संजू सैमसन से है खास रिश्ता

भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक जाना-माना नाम हैं। अपनी खूंखार बल्लेबाजी के बूते उन्होंने रुतबा कमाया है। यही वजह है कि वह अपना नाम विश्व के धाकड़ खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। लेकिन अब उनका टीम इंडिया से पत्ता कटता नजर आ रहा है। संजू सैमसन के चेले ने टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।

KL Rahul का करियर बर्बाद करने आया संजू सैमसन का चेला

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलकर की थी। अपने डेब्यू में वह भले ही कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर अपने क्रिकेट करियर को यादगार बना दिया है। केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थियों में भारत के लिए जुझारू पारियां खेल टीम में अपनी जगह पक्की की।

लेकिन अब उनकी इसी जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। संजू सैमसन का चेला केएल राहुल के लिए परेशानी साबित होता दिख रहा है। दरअसल, भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में ध्रुव जुरेल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

रणजी ट्रॉफी 2024 में की तूफ़ानी बल्लेबाजी

Dhruv Jurel-

रणजी ट्रॉफी 2024 में ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा हैं। 5 जनवरी को उनकी टीम का सामना केरल से हुआ। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए 302 रन का स्कोर हासिल करने में अहम योगदान दिया। ध्रुव जुरेल के बल्ले से 123 गेंदों में 63 रन निकलें। इसके अलावा उनकी युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ 143 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई।

ध्रुव जुरेल के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही यह कहना गलत नहीं होगी कि वह टीम इंडिया में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ले सकते हैं। टी20 क्रिकेट में उनकी अनुपस्थिति में भारतीय चयनकर्ता ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास की 14 पारियों में 727 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 10 मुकाबलों में उनके नाम 189 रन हैं। 23 टी20 मैच में वह 244 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team kl rahul Sanju Samson Dhruv Jurel