संजू सैमसन का दुश्मन बन जाएगा उनका ही जिदरी दोस्त, तीनों फॉर्मेट से कर सकता है पत्ता साफ 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sanju Samson का दुश्मन बन जाएगा उनका ही जिदरी दोस्त, तीनों फॉर्मेट से कर सकता है पत्ता साफ 

Sanju Samson: केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे दिया जाता है. यही कारण है कि वह अब तक भारतीय टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं. अब केरल के विकेटकीपर खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना और भी मुश्किल हो गया है.

इसका कारण हाल के दिनों में एक विकेटकीपर खिलाड़ी का मौजूदा क्रिकेट प्रदर्शन है, जिसके कारण वह तीनों प्रारूपों के लिए टीम इंडिया में स्थायी जगह बनाने के हकदार है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी संजू कि टीम का आईपीएल साथी है. आइए सबसे पहले जानते है कि ये खिलाड़ी कौन है

Sanju Samson के लिए मुसीबत बन गया ये खिलाड़ी

publive-image dhruv jurel

मालूम हो कि टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में डेब्यू किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा से आने वाले ध्रुव जुरेल ने तीसरे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया.

डेब्यू मैच से ही उत्तर प्रदेश के इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने दिखा दिया कि वह किस शैली के खिलाड़ी हैं और क्या कर सकते है, जो उन्हें भविष्य में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बनने का अहम दावेदार बनाता है. यही संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए एक बड़ी समस्या है.

ध्रुव जुरेल की वजह से संजू का पत्ता कट जाएगा

publive-image Dhruv-Jurel

आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में डेब्यू किया था. लेकिन उसके बाद से वह भारत के लिए लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. उन्हें अक्सर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दूसरा विकल्प माना जाता है. सबसे पहले उन्हें ऋषभ पंत की वजह से नजरअंदाज किया गया. पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल और इशान किशन की वजह से संजू को मौका नहीं मिला.

इसका अंदाजा विश्व कप और एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया से लगाया जा सकता है. बता दें कि संजू को एशिया कप में मौका दिया गया था. लेकिन ऐन मौके पर राहुल की वापसी के कारण उन्हें वापस बुला लिया गया.

टी20 वर्ल्ड कप में आ सकता है ध्रुव जुरेल का नाम

Sanju Samson

अब ध्रुव जुरेल संजु (Sanju Samson) कि आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी टीम इंडिया में स्थायी जगह के लिए समस्या बन गए है. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर को लेकर संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम चर्चा में है.

लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लग रहा है कि विकेटकीपर की रेस में ध्रुव जुरेल का नाम भी जुड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था. वह बल्ले से भी किफायती थे. टी20 में वह क्या कर सकते हैं इसका अंदाजा पिछले आईपीएल से लगाया जा सकता है.

Sanju Samson के उपर मंडराया खतरा

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल आईपीएल में सिर्फ 13 मैच खेले थे, लेकिन इतने ही मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी दिखाई. उन्होंने 172 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. ऐसे में अगर वह इस साल आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन दिखाने में सफल रहे तो टी20 में भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो संभावना है कि उन्हें मेगा इवेंट के लिए भी चुना जाएगा.

आपको बता दें कि भारतीय चयनकर्ता पहले ही कह चुके हैं कि मेगा इवेंट के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन तय है. इनमें विराट रोहित जैसे तमाम सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन बाकी खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के आधार पर किया जाएगा. अगर ध्रुव अच्छा खेलने में सफल रहते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है. अगर वह टी20 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वनडे में भी उन्हें हासिल करना आसान हो जाएगा, जो संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए मुसीबत कि बात होगी.

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का अब तक का प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो केरल के इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए केवल टी20 और वनडे ही खेला है. संजू ने भारत के लिए 16 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 510 और 374 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका एक शतक भी शामिल है. उत्तर प्रदेश से आने वाले इस विकेटकीपर खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 190 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक लगाया है.

ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे

team india Sanju Samson Dhruv Jurel