T20 क्रिकेट से ऋषभ पंत की जगह लेने आ रहा है ये 23 साल का होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज, खड़े-खड़े जड़ता है लंबे-लंबे छक्के

author-image
Nishant Kumar
New Update
Dhruv Jurel , Rishabh Pant , team india , ind vs zim

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत बेहद खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में वो बेहद आक्रामक खिलाड़ी हैं। लेकिन सीमित प्रारूप क्रिकेट में हमेशा देखा गया है कि वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

खास तौर पर T20 क्रिकेट में उन्होंने कई बार निराश किया है, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है। लेकिन बहुत जल्द ये समस्या सुलझने वाली है। क्योंकि एक 23 साल का खिलाड़ी जल्द ही T20 में पंत की जगह ले सकता है। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं?

ये विकेटकीपर ले सकता है Rishabh Pant की जगह

  • मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।
  • उनकी जगह ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा को चुना गया है। पूरी संभावना है कि ध्रुव जुरेल को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिलेगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि जुरेल ने पहले भी बतौर विकेटकीपर भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • मालूम हो कि ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।

ध्रुव जुरेल का बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा है शानदार

  • इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने बेहद शानदार और परिपक्व खेल दिखाया। यानी उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वे पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
  • साथ ही उनकी विकेटकीपिंग भी बेहतरीन रही। इसके उलट अगर जितेश शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट जरूर खेला है।
  • लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी में काफी जल्दबाजी करते नजर आए। वे कुछ अजीबोगरीब शॉट्स खेलने के कारण बार-बार आउट हो रहे हैं।
  • उनका ऐसे लापरवाही से खेलना ध्रुव को टी20 सीरीज में ब्रेक दिला सकता है। यही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर

  • अगर ध्रुव जुरेल यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है।
  • साथ ही वे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर कर सकते हैं। उन्होंने 27 मैचों में 21.71 की औसत और 151.73 की स्ट्राइक-रेट के साथ 347 रन बनाए,
  • जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 56 रन रहा। जुरेल ने एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में अपनी शुरुआत की।

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर

team india rishabh pant IND vs ZIM Dhruv Jurel