रोहित-द्रविड़ भी अब नहीं बचा पाएंगे केएल राहुल का करियर, अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला खूंखार विकेटकीपर

Published - 30 Dec 2023, 05:14 AM

dhruv-jurel-can-replace-kl-rahul-in-team-india

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली। इसके बाद से ही उनकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है। जहां फैंस केएल राहुल (KL Rahul) की इस शतकीय पारी का जश्न मना रहे हैं, वहीं इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने केएल राहुल की जगह के लिए दावा ठोक दिया है। विदेशी जमीन पर धुआंधार पारी खेल इस बल्लेबाज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

KL Rahul की जगह लेना आया ये खिलाड़ी!

KL Rahul

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नजर नहीं आया। पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल काफी दुखाया। हालांकि, इस बीच भारत की ए टीम ने साउथ अफ्रीका में तबाही मचा दी।

दरअसल, साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए टीम के बीच दूसरा अनाधिकृत मैच जारी है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का विस्फोटक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने तूफ़ानी पारी खेल टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने पहली पारी में 166 गेंदों में 69 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऐसा रहा है करियर

Dhruv Jurel

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। ध्रुव जुरेल का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह ध्रुव जुरेल ले सकते हैं उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 45.43 की औसत से 727 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। 10 लिस्ट मुकाबले में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। 23 टी20 मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने 244 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul sa vs ind SA vs IND 2023 IND A vs SA A
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर