MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) देश के सबसे सफल और महानतम कप्तान होने के साथ साथ देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर माने जाते रहे हैं. माही एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें देखते हुए दूसरे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का सपना देखा और पूरा कर रहे हैं. लेकिन उनके संन्यास के बाद वैसा विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम को अब तक नहीं मिल पाया है, जो हर मामले में उन्हें रिप्लेस कर सके. लेकिन टीम इंडिया की ये तलाश जल्द पूरी हो सकती है. आखिर कौन हो सकता है वो खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सके, आइये जानते हैं.
ये खिलाड़ी करेगा धोनी की कमी पूरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने कहा है कि, 'जिस तरह ध्रुव की क्रिकेट को लेकर सोच है और वो जितनी तेजी से फैसले लेते हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है भारत को अगला एमएस धोनी (MS Dhoni) मिल गया है.' बता दें कि एक इंटरव्यू में ध्रुव ने धोनी को अपना आदर्श बताया था. इतना ही नहीं गावस्कर ने इस युवा खिलाड़ी को अभी से ही लीजेंड्स में गिनना शुरू कर दिया है.
माही के साथ वायरल हुई जुरेल की वीडियो
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के रांची टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने आदर्श एमएस धोनी के साथ हैं और उनकी जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ ले रहे हैं. इसके बाद वे कैप्टन कूल के साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं. IPL 2023 में राजस्थान और चेन्नई मैच के बाद भी ध्रुव को धोनी (MS Dhoni) के साथ टिप्स लेते देखा गया था.
“Watching the presence of mind of Dhruv Jurel makes me think he’s the next MS Dhoni in the making,” Sunil Gavaskar
— ICT Fan (@Delphy06) February 25, 2024
Dhruv Jurel - Meeting MS Dhoni was a Dream, he advised me to “watch the ball carefully and play”
Smashing England in Ranchi 😋 pic.twitter.com/zwAI4aJVg1
2 पारियों में साबित की क्षमता
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को जब टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया था तो विशेषज्ञों के मन में सवाल था कि क्या ये 23 साल का खिलाड़ी जिसके पास प्रथम श्रेणी का ज्यादा अनुभव नहीं है, सफल होगा. लेकिन राजकोट में डेब्यू इनिंग में 46 और फिर रांची टेस्ट की पहली इनिंग में मुश्किल परिस्थिति में 90 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता साबित कर दी है और अब उन्हें अगला एमएस धोनी (MS Dhoni) माना जाने लगा है.
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश