Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रन हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इस टेस्ट दो भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. एक थे सरफराज खान जिन्हें अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी थी और दूसरे थे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जिन्हें दिनेश कार्तिक से डेब्यू कैप मिली थी.
सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी तो जुरेल ने बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया. पार्थिव पटेल ने उनकी कीपिंग की जमकर तारीफ की थी. उनकी विकेटकीपिंग देखने के बाद ऐसा लगता है कि वे कम से कम 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए खासकर टेस्ट फॉर्मेट में खतरा बनकर उभरे हैं.
केएस भरत
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में भारतीय टीम ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को मौका दिया था. वे सीरीज के सभी 4 मैच खेले. इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेले. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए भी वे टीम इंडिया की प्लेइंग XI में थे लेकिन 7 टेस्ट मैचों में न ही वे अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर पाए और न ही विकेटकीपिंग से.
12 पारियों में वे बिना किसी अर्धशतक के महज 221 रन बना पाए. इसी वजह से राजकोट टेस्ट में उन्हें ड्रॉप कर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दिया गया. जुरेल ने न सिर्फ अहम 46 रन बनाए बल्कि शानदार विकेटकीपिंग कर दिग्गजों की प्रशंसा बटोरी. अपने इस प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने केएस भरत की टीम इंडिया में वापसी का रास्ता बंद कर दिया.
ईशान किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और अच्छा प्रदर्शन किया था. 2 टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 78 रन बनाए थे. माना जा रहा था कि वे भरत के रिप्लेस करेंगे और टेस्ट फॉर्मेट में नियमित विकेटकीपर बन जाएंगे लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद उनके लिए जैसे टीम इंडिया ने अपने दरवाजे ही बंद कर दिए हैं.
इसके बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने जिस तरह का प्रदर्शन अपने डेब्यू टेस्ट में किया है उसे देखते हुए अब किशन की इस फॉर्मेट में वापसी मुश्किल है. वे वनडे और टी 20 में वापसी कर सकते हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 31 दिंसबर 2022 को हुई दुर्घटना से पहले तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के विकेटकीपर के रुप में अपनी जगह बना चुके थे. तब टेस्ट में उन्हें रिप्लेस करने को कोई सोच भी नहीं सकता था लेकिन इंजरी ने अचानक उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया. वनडे और टी 20 में उनकी जगह कभी सैमसन तो कभी ईशान किशन दिखे.
विश्व कप में विकेटकीपिंग केएल राहुल ने संभाली लेकिन टेस्ट में पंत का विकल्प नहीं मिला. इसकी वजह उनके स्थान पर लगातार मौका मिलने के बावजूद केएस भरत का फ्लॉप होन रहा. अब पंत रिकवरी के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं लेकिन ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) उनके लिए भी बड़ी मुसीबत बनेंगे.
ये भी पढ़ें- चौथे टेस्ट से पहले चमकी सरफराज खान के भाई की किस्मत, अचानक मिली टीम में एंट्री, इस सीनियर खिलाड़ी को किया रिप्लेस
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने ‘अकाय’ क्यों रखा बेटे का नाम, हिन्दू संस्कृति से जुड़ा है खास रिश्ता