धोनी का चेला कप्तान, तो पराग उपकप्तान, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 22 Aug 2025, 01:26 PM | Updated - 22 Aug 2025, 01:41 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला पड़ाव आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) होगा. लेकिन, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत को कई टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. जिसमें खिलाड़ियों को जांचा और परखा जा सकता है. इतना ही नहीं बीसीसीआई इन फॉर्म खिलाड़ियों को भी तलाशने का काम करेगी.
वहीं भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में युवा टीम इंडिया (Team India) को चुना जा सकता है. ऐसे में चयनकर्ता महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी सौंपी जा सकती है. जबकि रियान पराग का उपकप्तान के रूप में कमबैक हो सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी का चेल बन सकता है कप्तान
टीम इंडिया के फ्यूटर टूर प्लान के मुताबिक साल 2026 में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर युवा टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकते हैं.
जिसकी कमान एमएस धोनी के चेले ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. उन्हें आईपीएल में धोनी के बाद CSK का कप्तान चुना गया. बता दें कि गायकवाड़ भारतीय टीम के उभरते खिलाड़ियों में एक हैं, जिनके कंधों पर भविष्य में कप्तानी की जिम्मादारी सौंपी जा सकती है. चयनकर्ता उन्हें बैकअप कप्तान के रूप में तैयार करना चाहेंगे. हालांकि ऋतुराज ने इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए कप्तानी नहीं है.
मगर,उन्हें 2023 एशियन गेम्स (हांगझोऊ, चीन) में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था. उस टूर्नामेंट में भारत ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता था. इतना ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए कप्तान के रूप में चुना जा चुका है.
रियान पराग की उपकप्तान के रूप में हो सकती है वापसी
रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से काफी प्राभावित किया है. उन्होंन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई. उन्हें साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला. वहीं उसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार खेलते हुए नजर आए.
जब से रियान पराग टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. माना जा रहा था कि उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना जा सकता है. वह मध्य क्रम में विराट कोहली कमी पूरी कर सकते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ा झटका दिया और एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
मगर अफगानिस्तान के खिलाफ रियान पराग की वापसी हो सकती है. उन्हें टीम इंडिया (Team India) में उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में असम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. जबकि आईपीएल में संजू सैमसन की गैरहाजिरी में राजसस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
अंतर्राष्ट्रीय करियर
T20I डेब्यू: 6 जुलाई 2024, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ (हरारे)
ODI डेब्यू: 7 अगस्त 2024, श्रीलंका के खिलाफ (कोलंबो)
ODI डेब्यू पर 3 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा.
असम से पहले पुरुष क्रिकेटर बने जिन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गयाकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, विजयकुमार विशक, यश दयाल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
यह भी पढ़े: भारत के स्टार स्पिनर ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, 37 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर