धोनी का चेला कप्तान, तो पराग उपकप्तान, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 22 Aug 2025, 01:26 PM | Updated - 22 Aug 2025, 01:41 PM

धोनी का चेला कप्तान, तो पराग उपकप्तान, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए Team India आई सामने

टीम इंडिया के फ्यूटर टूर प्लान के मुताबिक साल 2026 में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर युवा टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकते हैं.

जिसकी कमान एमएस धोनी के चेले ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. उन्हें आईपीएल में धोनी के बाद CSK का कप्तान चुना गया. बता दें कि गायकवाड़ भारतीय टीम के उभरते खिलाड़ियों में एक हैं, जिनके कंधों पर भविष्य में कप्तानी की जिम्मादारी सौंपी जा सकती है. चयनकर्ता उन्हें बैकअप कप्तान के रूप में तैयार करना चाहेंगे. हालांकि ऋतुराज ने इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए कप्तानी नहीं है.

मगर,उन्हें 2023 एशियन गेम्स (हांगझोऊ, चीन) में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था. उस टूर्नामेंट में भारत ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता था. इतना ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए कप्तान के रूप में चुना जा चुका है.

एशिया कप 2025 के लिए ऐलान हुए टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है ये स्क्वॉड, ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं ये 15 खिलाड़ी

रियान पराग की उपकप्तान के रूप में हो सकती है वापसी

अंतर्राष्ट्रीय करियर

  • T20I डेब्यू: 6 जुलाई 2024, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ (हरारे)

  • ODI डेब्यू: 7 अगस्त 2024, श्रीलंका के खिलाफ (कोलंबो)

  • ODI डेब्यू पर 3 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा.

  • असम से पहले पुरुष क्रिकेटर बने जिन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गयाकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, विजयकुमार विशक, यश दयाल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

यह भी पढ़े: भारत के स्टार स्पिनर ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, 37 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team team india MS Dhoni IND vs AFG 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और अफगानिस्तान के बीच साल 2024 में टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसे भारत ने सीरीज़ 3–0 से जीती

भारत और अफगानिस्तान के बीच नौ टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आठ टीम इंडिया ने जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।