वीडियो- भारत को पहला सीरीज जीताने के लिए विकेटकीपिंग छोड़ पार्ट टाइम गेंदबाज की तरह धोनी ने किया प्रैक्टिस, गेंद की टर्न देखकर होगी हैरानी

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर लोहा ले रही है। भले ही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली हो लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी जोरदार पलटवार करते हुए 6 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज में चार मैचों के बाद 3-1 से आगे है। भारतीय टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम ने पांचवे वनडे मैच के लिए किया कड़ा अभ्यास
वनडे सीरीज का पांचवां वनडे मैच मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाना है। भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ में ही सीरीज को सील करना चाहती है। और इस मैच से पहले मैदान में जबरदस्त पसीना बहाया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पांचवें वनडे मैच को लेकर मैदान पर जोरदार अभ्यास किया। बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी तो गेंदबाजों ने भी अपनी सटिक लाइन-लैंथ का कड़ा अभ्यास किया।
भारतीय टीम खड़ी है सीरीज जीत की दहलीज पर
भारतीय टीम के लिए पोर्ट एलिजाबेथ में होने वाला पांचवां वनडे मैच बहुत ही खास है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा कर इतिहास रच सकती है। विराट कोहली एंड कंपनी के इस सीरीज में खेले गए अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के सीरीज जीतने की पूरी उम्मीदें हैं, तो वहीं आखिरी वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भी जोरदार वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग छोड़ किया स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास
पांचवें वनडे मैच से ठीक पहले भारतीय टीम ने मैदान में नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास किया। महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो अब तक अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी की थी, लेकिन इस अभ्यास सत्र में स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। धोनी ने जहां लेग स्पिन गेंदबाजी की तो वहीं अक्षर पटेल भी अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास किया।
देखिए ये वीडियो
Some left arm spin from @akshar2026 and slow leggies from @msdhoni. It's all happening at the spinner's nets #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/syf23R6dSE
— BCCI (@BCCI) February 12, 2018