आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के माता-पिता कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए थे. जिसके चलते उन्हें रांची के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो लगातार डॉक्टरों की देखरेख में ही थे.
लेकिन, आज पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. धोनी का पिता पान सिंह और माता देवकी सिंह दोनों ही कोरोना से उबर चुके हैं. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्हें अब पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
फ्लेमिंग ने दी यह जानकारी धोनी (Dhoni) के परिवार के बारे में जानकारी
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने हाल में प्रेस को महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की तबियत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है की चेन्नई की फ्रेंचाइजी उनके बारे पूरी जानकारी रख रही है और पूरी तरह से देखभाल भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि -
" हम सभी उनके परिवार की स्थिति से वाकिफ हैं और परिवार की देखरेख भी कर रहे हैं. धोनी के मातापिता ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी डॉक्टर उन पर नजर रखे हुए हैं. हम आगे भी उनकी स्थिति पर पूरा ध्यान रखेंगे. यह समय सभी के लिए चुनौतियों भरा है. भारत में स्थिति भयावह है. अच्छा है कि किसी की फैमिली बायो बबल में नहीं है, वरना कोई भी इससे प्रभावित हो सकता है. उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा."
चार मैच जीत चुकी है चेन्नई की टीम
आईपीएल 14 में दिल्ली से पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चैम्पियन टीम की तरह प्रदर्शन करते हुए अगले सभी मैच जीत लिए. सीएसके ने अपने पांच मैचों में 4 में जीत दर्ज कर ली है. पिछला मैच रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ तो बहुत ही रोमांचकारी रहा.
जिसमें आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने अकेले ही इस मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी ओवर में रिकॉर्ड 37 रन जड़ दिए थे. यही नहीं उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे. चेन्नई का आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर छठा मुकाबला चल रहा है. जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.