IPL इतिहास के वो 5 कप्तान जिन्होंने यूएई में जीते है सबसे ज्यादा मैच, रोहित आखिरी पायदान पर

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021-dhoni

IPL के 14 वें संस्करण के बचे हुए मैचों का बिगुल बज चुका है। 19 सितम्बर दिन रविवार से इसका शुभारम्भ हो जाएगा। पहला मैच आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जाएगा। ओह इसका मतलब है कि सभी मैच पिछले सत्र की ही तरह यूएई में खेले जाएंगे। जहां मुंबई इंडियंस ने विजेता की ट्रॉफी उठाई थी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लीग चरण से ही बाहर होना पड़ा था।

 ऐसे में तो यह लगता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान हुए, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसा बिलकुल नहीं है। जी हां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के नाम यूएई में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं कि किस कप्तान ने जीते हैं कितने मैच। 

इन पांच कप्तानों के नाम है यूएई में सबसे ज्यादाब जीत

1. महेंद्र सिंह धोनी (10 जीत)

MS Dhoni

2020 के IPL सत्र में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भले ही लीग चरण से ही बहार होना पड़ा हो, लेकिन फिर भी 14वें सत्र में धोनी की अगुआई में फिर से इस टीम ने एक चैम्पियन होने का परिचय दिया है। पिछला पूरा सत्र यूएई में खेला गया था और अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी यूएई में ही खेले जाएंगे।

 ऐसे में कई लोगों को लग रहा होगा कि चेन्नई की टीम फिर से जीत से महरूम ना रह जाए। लेकिन, हम आपकों बता चाहेंगे कि 2014 में भी आधे मैच यूएई में खेले गए थे। साथ ही सभी को यह भी जान लेना चाहिए कि धोनी की कप्तानी में इस टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं, जिनमें से 10 बार इस टीम ने जीत हासिल की है।

2. श्रेयस अय्यर (9 जीत)

Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने हमेशा ही जुझारू प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए हरसम्भव प्रयास किया है। उनकी अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स का एक नया ही युग शुरू हो गया। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अय्यर की अगुआई में ही इस टीम ने IPL के पिछले सत्र में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था।

 भले ही IPL फाइनल में मुंबई इंडियंस ने जीत जीत हासिल की हो, लेकिन फिर भी दिल्ली के जुझारुओं ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फिर से इस सत्र में बचे हुए मैच यूएई में होने वाले हैं। साथ ही हम आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने कुल 17 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है।

3. विराट कोहली (9 जीत)

Virat Kohli-IPL

IPL के सबसे ज्यादा बदनसीब कहे जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत से मौकों पर हारे हुए मैच को भी जीत में बदला है। कुल तीन बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी बैंगलोर की टीम ने अभी तक एक भी बार जीत हासिल नहीं कर सकी है। बावजूद इसके कप्तान कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

 यहाँ तक कि IPL 2016 में उनके द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन आज तक का रिकॉर्ड है। साथ ही यह भी बता दें कि यूएई में भी इस कप्तान के हाथ में बहुत ही बेहतर रिकॉर्ड है। हम आपको बताना चाहेंगे कि कोहली ने यूएई में कुल 20 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 में उन्हें जीत हासिल हुई है।

4. डेविड वार्नर (8 जीत)

warner

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वर्तमान में चल रहा सीजन कुछ खास नहीं बीता है। क्योंकि अभी तक इस टीम ने सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया है और अंतिम पायदान पर टिकी हुई है। लेकिन, अब उनके पास बेहतर मौका है , क्योंकि IPL के बचे हुए मैच अब यूएई में खेले जाएंगे। जिससे उनको अपनी स्थिति सुधारने के बहुत से मौके मिल सकते हैं।

 हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की अगुआई में हैदराबाद की टीम ने कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें से उनके खाते में 8 IPL जीत दर्ज हुई हैं। खैर अभी तो और कुछ नहीं कहा जा सकता कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है, क्योंकि वार्नर को कप्तानी के पद से हटा भी दिया गया है।

5. रोहित शर्मा (8 जीत)

rohit and malinga

मुंबई इडियंस के कप्तान रोहित शर्मा IPL के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम न कुल 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। वैसे एक मजेदार बात है कि मुंबई की टीम लीग चरण में ज्यादा मैच नहीं जीतती है, लेकिन फिर भी अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के दम पर यह हर बार जीत दर्ज करते हैं।

 मुंबई की टीम हर बार नए और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए भी जानी जाती है। वैसे आपको बता दें कि इस टीम ने ने यूएई में कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मैच रोहित के खाते में जुड़ सके हैं। भले ही रोहित की कप्तानी में इस टीम ने टीम ने कम जीत दर्ज की हो, लेकिन फिर भी जीत उन्ही के खाते में आती है।

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी डेविड वार्नर रोहित शर्मा विराट कोहली श्रेयस अय्यर