वसीम जाफर ने मोहम्मद सिराज के लिए किए ट्वीट में लिखा कुछ ऐसा, आ गई धोनी की याद
Published - 07 Jan 2021, 12:26 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से शुरु हो गया। इस मैच के शुरु होने से पहले जब दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर राष्ट्र गान के लिए आए, तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उस दौरान भावुक हो गए और उनके आंसू बहने लगे। सिराज को भावुक देखकर वसीम जाफर ने पोस्ट किया, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।
वसीम जाफर ने किया ट्वीट
Even if there's little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said "You don't play for the crowd, you play for the country." ?? #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले चल रहे राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज की आंखें नम हो गईं और आंसू छलक उठे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सिराज की इस भावना को सलाम किया।
तो वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सिराज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- जिसके बाद सभी को धोनी की याद आ गई. जाफर ने लिखा, 'आपका उत्साह बढ़ाने के लिए चाहे कम लोग हों या फिर कोई ना हो, भारत के लिए खेलने से ज्यादा प्रेरणादायी और कुछ नहीं हो सकता। एक महान खिलाड़ी ने कहा था, 'आप दर्शकों के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलते हो।'
जाफर के पोस्ट से आई धोनी की याद
सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज की भावनाओं को लेकर तमाम लोगों ने पोस्ट शेयर किए। इसी क्रम में जब वसीम जाफर ने पोस्ट लिखा, तो उसमें कुछ ऐसी लाइन लिखी, जिससे क्रिकेट फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। दरअसल, वसीम जाफर ने लिखा- 'आप दर्शकों के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलते हो।'
माही ने 2011 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में मिली हार के बाद हो रही आलोचनाओं पर यही लाइन कही थी। एमएस ने कहा था, 'खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं ना कि जनता के लिए।'
पिता को याद कर आए आंसू
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह मेलबर्न टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। मगर सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं है, क्योंकि जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे सिराज के पिता का निधन हो गया था और वह बायो-बबल प्रोटोकॉल की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं जा पाए थे।
मेलबर्न में जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया, तब उनके पिता वह देखने के लिए जिंदा नहीं थे, मगर सिराज ने टेस्ट ड्रीम डेब्यू किया और पिता को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की। सिडनी टेस्ट में भावुक होने की वजह बताते हुए सिराज ने कहा कि, अगर उनके पिता जीवित होते तो उन्हें टेस्ट में खेलते देख बेहद खुश होते।