वीडियो: 14.1 ओवर में धोनी ने किया धनुष्का गुनाथिल्का की स्टम्पिंग, लेकिन इस दौरान विराट कोहली का रिएक्शन देख रह जायेंगे हैरान
Published - 24 Aug 2017, 11:05 AM

श्रीलंका और भारत के बीच चल रहीं पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच पल्लाकेल्ले के मैदान पर खेला जा रहा हैं. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को एक तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और टीम ने अपना पहल विकेट सिर्फ 41 पर खो दिया.
धोनी ने दिखाई फिर चालाकी
महेंद्रसिंह धोनी से मैच के दौरान बचना बेहद मुश्किल हैं, क्योकि जब वे बल्लेबाजी करते हैं, तो गेंदबाजों पर हावी रहते हैं और जब विकेट के पीछे खड़े होते हैं तो किसी भी बल्लेबाज को क्रीज से बाहर निकलने का कोई भी मौका नहीं देते हैं और यदि कोई भी ऐसा करता हैं, तो वे उसे आउट करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाते हैं और ऐसा ही श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान देखने को मिला.
जब भारत की तरफ से पारी का 15 ओवर करने के लिए लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल आयें, जिन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर धनुष्का गुनाथिल्का को आगे आकर मारने के लिए बुलाया जिसके बाद वे गेंद को मारने के चक्कर में भूल कार बैठे और इसके बाद विकेट के पीछे खड़े धोनी ने कोई भी गलती नहीं की और धनुष्का को स्टम्प आउट कर दिया.
यहाँ पर देखिये धोनी ने किस तरह से की स्टम्पिंग
https://twitter.com/Cricvids1/status/900661487336792065
चहल ने फिर से की अच्छी गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में शामिल यजुवेंद्र चहल ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने श्रीलंका की पारी का 27 ओवर तक अपने स्पेल के 7 ओवर में 23 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट ले लिए थे, इसके अलावा बुमराह और हार्दिक ने भी एक विकेट अपने नाम पर कर चुके थे. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा का खराब फॉर्म एक बार फिर से जारी रहा और उन्होंने सिर्फ 9 रन इस मैच में बनायें.
Tagged:
MAHENDRA SINGH DHONI india vs srilnka