अजूबा: विश्व का एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, जिसने मात्र 42 पारियों में हासिल की नम्बर 1 आईसीसी रैंकिंग

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने असाधारण बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बना ली है। उनके द्वारा बनाये गये विश्व रिकाॅर्ड को आने वाले समय में किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला।
आज हम आपको एमएस धोनी के उस रिकाॅर्ड से रूबरू कराना चाहते हैं,जिसे बनाकर माही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए।
मात्र 42 पारियां में ही पहुंचे शीर्ष स्थान पर
आपकों शायद यह सुनकर अजीब लगेगा,पर महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं,जिन्होंने मात्र 42 पारियों में टीम इण्डिया की तरफ से खेलते हुए खुद को आईसीसी के बल्लेबाजी रैंकिग में शीर्ष स्थान पर काबिज करवा दिया।
अपने कैरियर के शुरूआती दो मैचों में रन नहीं बना पाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने तीसरे मैच में ही धमाकेदार पारी खेलते हुए 148 रन ठोक डाले,उन्होंने यह अद्भभूत कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया। जिसके बाद उनके बल्लेबाजी का सिलसिला चलता गया और वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं और मात्र 42 पारियां खेलकर आईसीसी के बल्लेबाजी रैंकिग में खुद को पहले पायदान पर काबिज कर लिया।
माही का जबरदस्त रहा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिहं धोनी ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कई शानदार रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज किये है।
अगर उनकी बल्लेबाजी के रिकाॅर्ड पर बात किया जाए तो माही ने 90 टेस्ट मैच खेलकर 38.09 के औसत से कुल 4876 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इसके अलावा धोनी एक बार दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं।
वहीं अगर वनडे कैरियर पर बात की जाए तो महेन्द्र सिहं धोनी ने अभी तक कुल 350 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 50.58 के जबरदस्त औसत से कुल 10,773 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 10 शतक और 73 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
टी20 में माही का नहीं कोई सानी
इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने टी20 कैरियर में बतौर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इण्डिया को जीत दिलाने में कई बार योगदान दिया। 98 अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके माही ने 37 के औसत से कुल 1,617 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
देखे ये वीडियो
Tagged:
भारतीय टीम महेन्द्र सिंह धोनी