3 साल बाद हार्दिक पांड्या की जगह खाने आया धोनी का ये खतरनाक चेला, गेंद और बल्ले से मचा रहा है कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Dhoni player Shivam Dube came to end Hardik Pandya career after 3 years

Hardik Pandya :भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. चोट से वापसी के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया. हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री के संकेत दे दिए हैं. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी 3 साल पहले भी टीम इंडिया में खेल चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

Hardik Pandya की जगह ले सकते शिवम दुबे

shivam dube covid positive
दरअसल, जिस खिलाड़ी की वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया में जगह खतरे में है वो कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल देवधर ट्रॉफी 2023 आज से शुरू हो गई है. पहला मैच नॉर्थ ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले जा रहे पहले मैच में शिवम दुबे ने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है.

शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए

शिवम दुवे

इस मैच में वेस्ट जॉन की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए नॉर्थ की टीम को 207 रन पर रोक दिया. इस दौरान वेस्ट जॉन की ओर से खेल रहे शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट लिए. शिवम ने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थ की टीम 207 रन पर सिमट गई. ये परफॉरमेंस कप देकर कह रहा हूं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया में वापसी के लिए हुंकार भरी है. आपको बता दें कि अगर वह टीम इंडिया में आते हैं तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह खतरा हो सकता है.

शिवम दुबे आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाते नजर आए थे

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिवम दुबे ने इतना शानदार प्रदर्शन किया हो. ऐसा ही उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया है. हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से धमाल मचाया था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवम दुबे टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. आपको बता दें कि शिवम दुबे पहले ही भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि, इस दौरान वह टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं बना सके.

शिवम दुबे ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं. भारत के लिए एक वनडे में 9 रन बनाए हैं, जबकि 13 टी20 मैचों में 136.4 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. वहीं, दुबे घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी करते है. रेड बॉल घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 16 मैचों की 27 पारियों में 2.81 की इकोनॉमी से 40 विकेट लिए है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन की हुई वापसी, तो ईशान-यशस्वी का कटा पत्ता

MS Dhoni hardik pandya Shivam Dube