राजस्थान के खिलाफ उतरते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बनायेंगे धोनी, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे

author-image
Amit Choudhary
New Update
MS Dhoni

कैप्टेन कूल धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. चेन्नई ने अभी तक उनकी कप्तानी में  कुल तीन बार आईपीएल की ट्राँफी जीतने में कामयाब हुई है. तो वही इसबार भी प्लेऑफ में पहुचने वाली पहली टीम बन गयी है. शनिवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ वो लीग के इस सीजन का 47वां मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तो इस मैच में उतरते ही धोनी एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

धोनी बनायेंगे नया रिकॉर्ड

publive-image

शनिवार को आईपीएल 2021 के 47वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) की टीम आमने सामने होगी. धोनी आईपीएल में 200वीं बार किसी टीम की अगुआई करने मैदान पर उतरेंगे. कैप्टेन कूल तीन आईपीएल खिताब के साथ इस लीग के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक हैं. यहां तक कि आईपीएल 2021 में भी सीएसके प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. शनिवार को जब चेन्‍नई के कप्‍तान धोनी मैदान पर उतरेंगे तो वो एक नया इतिहास रच देंगे. आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्‍तान धोनी का यह 200वां मैच होगा और वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बना जायेंगे.

2008 से हैं टीम के कप्तान

MS Dhoni-IPL 2021

धोनी 2008 में पहले सीजन से ही चेन्‍नई के कप्‍तान बने हुए हैं. जब सट्टेबाजी के कारण सीएसके को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था, तो उस समय वो पुणे सुपरजायंट का हिस्‍सा बने थे. पहले Msd को पुणे का कप्‍तान बनाया गया था, मगर इसके बाद उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ को कप्‍तानी सौंप दी थी. 2018 में सीएसके कप्‍तान के रूप में वापसी करते हुए धोनी ने तीसरी बार खिताब जीता और इसबार भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

धोनी का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर

publive-image

चेन्नई के कप्‍तान के रूप में धोनी ने 199 मैचों में टीम को 119 में जीत दिलाई और 79 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. आईपीएल में कैप्टेन कूल की जीत का प्रतिशत (बतौर कप्‍तान कम से कम 50 मैच) सबसे ज्‍यादा 66.10 प्रतिशत है. उनके के बाद इस लिस्‍ट में 59.52 प्रतिशत के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है.

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स