हार के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान के खिलाफ बना डाला आईपीएल में नया इतिहास

Published - 19 Oct 2020, 05:31 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के दौरान कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इसी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2020 के 37 वें मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, जिसमें वह आईपीएल में एक शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

आईपीएल में ऐसा करने वाले क्रिकेटर बने धोनी

आईपीएल के 37वें मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आमने-सामने थे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह आईपीएल के इस सीजन का चेन्नई सुपर किंग्स का दसवां मैच था, वही महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर का यह 200वां आईपीएल मैच था।

200 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए, महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 200 मैचों में 179 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.41 की औसत से 23 अर्धशतक की बदौलत 137.3 छक्के स्ट्राइक रेट से 4596 रन बनाए धोनी अपने आईपीएल करियर के दौरान 68 बार बिना आउट हुए वापस पवेलियन लौटे।

धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 197 मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह अगर इस सीजन 3 मैच और खेल लेते हैं तो वह भी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक 191 मैच खेल चुके हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना 193 मैच खेल चुके हैं अगर रहना इस साल आईपीएल का हिस्सा होते तो शायद वह भी 200 मैच खेलने का कारनामा कर सकते थे। वही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं आईपीएल में आरसीबी की कमान संभालने वाले विराट कोहली आईपीएल में अब तक 186 मैच खेल चुके हैं। यह सभी अगले सीजन तक 200 आईपीएल मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम कर सकते है।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020