IPL 2020 के शुरु होने से चंद दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अचानक 15 अगस्त 2020 को अपने संन्यास का ऐलान किया था, जिसने फैंस के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया था। हालांकि अभी भी माही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते नजर आए।
'अचानक पता चला माही भाई ने ले लिया संन्यास'
महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) लगभग डेढ़ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जुलाई 2019 में विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद जब आईपीएल 2020 की तैयारियां चल रही थी, तभी माही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अब जब चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ से आईपीएल में धोनी के संन्यास के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा,
"मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है। मुझे याद है कि उन्होंने पिछले साल 15 अगस्त को अपने संन्यास की घोषणा की थी। उस दिन चेन्नई में हम करीब 10-12 लोग साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, दुबई के लिए रवाना होने से पहले। हमारा प्रैक्टिस सेशन करीब शाम 6:30 बजे खत्म हुआ और फिर 7 बजे हम सब माही भाई के साथ डिनर करने बैठे और अचानक मुझे किसी ने कहा कि माही भाई ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।"
हमें एक्सेप्ट करने में लगे 2-3 दिन
महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) की संन्यास की खबर से उनके फैंस तो हैरान थे ही, साथ ही उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को भी इसकी भनक नहीं थी। जिस तरह 2014 में उन्होंने अचानक संन्यास लिया था, उसी प्रकार 15 अगस्त 2020 को उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की और बस विदाई ले ली। ऋतुराज गायकावड़ ने आगे कहा,
"ऐसा कहीं से नहीं लग रहा था कि माही भाई ऐसा करने वाले हैं। इस पर कोई चर्चा नहीं हुई थी, तो उनके साथ क्या होता है, इसके बारे में किसी को पता नहीं होता। उनके साथ कुछ भी हो सकता है। मैं उनसे कुछ पूछ नहीं पाया क्योंकि हम सब दुखी थे। यह बात पचा पाना मुश्किल थी कि अब हम उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। हमें यह बात एक्सेप्ट करने में 2-3 दिन लगे, सिर्फ मुझे नहीं हमारे साथ मौजूद सभी लोगों के साथ ऐसा था।"