IPL 2021: जानिए आईपीएल के सभी 8 कप्तानों की साल भर की पूरी कमाई, विराट से मिलों आगे हैं धोनी

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IPL 2021: जानिए आईपीएल के सभी 8 कप्तानों की साल भर की पूरी कमाई, विराट से मिलों आगे हैं धोनी

ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि कप्तान के तौर पर भी सभी रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए आगे बढ़ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL का उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया. वैसे तो वो एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, लेकिन इस मामले में कूल माही से अभी भी बहुत पीछे हैं. जी हम बात कर रहे हैं कुल कमाई की. इस मामले में कोहली, महेंद्र सिंह धोनी से तो काफी पीछे हैं.

सिर्फ बड़ोदा में क्यों बेच रहे हो

' बड़ोदा स्पोर्टिंग गुड्स. दिखाई नहीं देता इंडियन लिखा है. लेकिन, बेचते तो सिर्फ बड़ोदा में हो. ' ये कुछ लाइनें हैं महेंद्र सिंह धोनी के एक विज्ञापन की. जिसमे धोनी महिला दुकानदार को अपनी वेबसाइट बनाकर सामान बेचने को कहते हैं. आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से ही आता है. वो 16 से भी ज्यादा ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं. उनके बाद नंबर आता है आरसीबी के कप्तान कोहली और फिर हिटमैन लाइन में लगे हुए हैं. एक नजर डालते हैं आईपीएल के सभी कप्तानों की कुल कमाई पर.

dhoni

1 सबसे पहले नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जो हर साल 760 करोड़ रूपए (105 मिलियन डॉलर) कमाते हैं. वो तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. यही नहीं सभी आईसीसी ख़िताब जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं.

kohli

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) इस मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में वो पहले नंबर पर हैं. इस वक्त वो टीम इंडिया की रीढ़ बन चुके हैं. इस वक्त वो हर साल 688 करोड़ रूपए (93 मिलियन डॉलर) कमा रहे हैं.

rohit

3. तीसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा विराजमान हैं. भारत में क्रिकेट को आंख मूंदकर अनुसरण किया जाता है. हाल में भारत की सभी जीतो में रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ रहा है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित हर साल 160 करोड़ रूपए (22 मिलियन डॉलर) की कमाई कर रहे हैं.

warner

4. इसके बाद नंबर आता है सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का, जो हर साल 80 करोड़ (11 मिलियन डॉलर) की कमाई करते हैं. उनकी कप्तानी में टीम एक बार आईपीएल का ख़िताब भी जीत चुकी है. वार्नर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और विध्वंसक बल्लेबाजों में गिना जाता है.

rahul

5. 10 से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हर साल 62 करोड़ रूपए (8.5 मिलियन डॉलर) कमाते हैं. वो दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हाल में अपने खराब फॉर्म से उबर कर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था.

pant

6. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी भारी पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत हर साल 47 करोड़ रूपए (6.5 मिलियन डॉलर) कमाते हैं. हाल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. लोग उन्हें प्यार से स्पाइडी के नाम से पुकारते हैं.

samson

7. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के कोच का कहना है कि संजू में एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी जैसी काबिलियत है. आपको बता दें कि सैमसन 6 से ज्यादा ब्रांडों से जुड़े हुए हैं और हर साल 43 करोड़ रूपए (6 मिलियन डॉलर) की कमाई करते हैं.

morgan

8. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं कोलकाता नाईट राईडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन जिनकी हर साल कमाई 21 करोड़ के आसपास है. वो इंग्लैंड के सीमित ओवरों के भी कप्तान हैं. आपको बता दें कि मॉर्गन 3 से ज्यादा ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल ऋषभ पंत कोलकाता नाईट राईडर्स आईपीएल 2021