धोनी ने 96 मीटर लंबा छक्का जड़ चेन्नई को दिलाई जीत, फैंस बोले- कहानी अभी बाकी है

author-image
पाकस
New Update
dhoni ipl srh

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में शुरू हो चुका है। सभी टीमें एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जीतने के लिए ही भिड़ रही हैं। सीजन में अभी तक तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का विजेता खेल जारी है। टीम ने सीजन के 44वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 गेंद रहते ही 6 विकेट से शिकस्त दे दी

इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके इस सीजन के प्लेऑफ में जगह पाने वाली पहली टीम बन गई बता दें कि इस जीत में Mahendra Singh dhoni ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दरअसल धोनी ने इस मैच को भी छक्के से ही खत्म किया।

आखिरी ओवर में चेन्नई को चाहिए थे 3 रन

dhoni ipl

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए सीजन के 44वें मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट में 134 रन बनाए। जिसके बाद चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। बता दें कि मैच के आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 6 गेंदों में 3 रन की दरकार थी

इस ओवर के लिए गेंद सिद्धार्थ कौल के हाथ में थीउनके इस ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने डीप मिडविकेट की तरफ बेहतरीन छक्का लगाया। इस छक्के को देखते ही सभी प्रशंसकों को 2011 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच की याद आ गई। सभी काफी लंबे समय से धोनी को उनके इस रूप को देखने के लिए तरस रहे थे

सभी ने की धोनी के छक्के की तारीफ

ms dhoni

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छक्का जड़कर टीम को जीत दिलवाने वाले Mahendra Singh dhoni की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। वैसे भी धोनी को बेस्ट फिनिशर माना जाता है। हैदराबाद के खिलाफ धोनी की इस बेहतरीन पारी के बाद ट्विटर पर उनके छक्के का ही वीडियो वायरल होने लगा। 

एक फैन ने तो धोनी का आईपीएल 2020 का पुराना बयान ट्वीट करते हुए लिखा कि तब धोनी ने कहा था कि हम जोरदार वापसी करेंगे, हमारी पहचान यही है और आज इसे साबित भी कर दियाहर्षा भोगले ने भी धोनी के छक्के पर ट्वीट किया और लिखा कि धोनी और एक छक्के से मैच खत्म। साथ ही एक फैन ने उनके इस छक्के का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फिनिशर अब भी जिंदा है।  आप भी देखें यह सभी ट्वीट - 

publive-image publive-image

महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021