धोनी ने बना लिया मन, खुद को छोड़, इन 7 खिलाड़ियों को CSK से कर रहे रिलीज, लिस्ट में हुड्डा-शंकर जैसे बड़े नाम शामिल

Published - 31 Oct 2025, 12:29 PM | Updated - 31 Oct 2025, 11:36 PM

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लगातार दो सीज़न प्लेऑफ़ में जगह न बना पाने के बाद, पांच बार की चैंपियन टीम अब अपने दल में बड़े बदलाव की तैयारी है।

एमएस धोनी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में फ्रेंचाइज़ी एक नई रणनीति के तहत टीम को फिर से संवारने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके इस साल के अंत में होने वाली नीलामी से पहले सात खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की योजना बना रही है, जिनमें चार विदेशी और तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

माना जा रहा है कि यह फैसला टीम को युवा प्रतिभाओं और नए विदेशी सितारों को मौका देने के लिए लिया गया है, जिससे फ्रेंचाइज़ी अपने नए दौर की शुरुआत कर सके।

CSK का बड़े पैमाने पर बदलाव का फैसला

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने इतिहास के सबसे निराशाजनक सीज़नों में से एक के बाद बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण की योजना पर काम कर रही है। फ्रेंचाइज़ी मैनेजमेंट अब ऐसे खिलाड़ियों को टीम से अलग करने की तैयारी में है जो पिछले कुछ समय से उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं।

इसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन, तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवरटन, ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी को भी रिलीज़ किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इन सात खिलाड़ियों से अलग होने से टीम के पास आगामी नीलामी में खर्च करने के लिए पर्याप्त पर्स बच जाएगा, जिससे वे नए चेहरों को टीम में शामिल कर सकेंगे।

धोनी और रुतुराज की नई रणनीतिक सोच

एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में एक विशेष बैठक की, जिसमें टीम के भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में टीम की कोर स्ट्रक्चर, नए खिलाड़ियों के चयन और कप्तानी समूह के पुनर्गठन पर विचार किया गया।

धोनी, जो अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, टीम के दीर्घकालिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए नेतृत्व को तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं।

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का संतुलन बनाए रखना धोनी की प्राथमिकता है। यही वजह है कि अनुभवी खिलाड़ियों के बजाय अब युवा और गतिशील खिलाड़ियों पर भरोसा जताने की योजना बनाई जा रही है, ताकि टीम अगले कुछ वर्षों में फिर से आईपीएल की शीर्ष दावेदार बन सके।

युवा खिलाड़ियों के लिए खुलेगा बड़ा मौका

सीएसके (CSK) का यह कदम युवा खिलाड़ियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा। चेन्नई (CSK) की टीम हमेशा से अनुभवी और संयमित खिलाड़ियों पर भरोसा करती आई है, लेकिन हाल के सीज़नों में टीम की धीमी गति और कमज़ोर बेंच स्ट्रेंथ ने उसके प्रदर्शन को प्रभावित किया है।

अब जब फ्रेंचाइज़ी नए सिरे से टीम को तैयार कर रही है, तब भारत के घरेलू सर्किट से कई उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। विशेष रूप से ऑलराउंडर और तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में टीम नए चेहरों को आज़माने के मूड में है। इससे टीम का संयोजन अधिक लचीला और आधुनिक टी20 क्रिकेट की मांगों के अनुरूप बन सकेगा।

2025 आईपीएल में आखिरी पायदान पर रही CSK

2025 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हैं जब अंक तालिका में आखिरी पायदान पर सीएसके ने सीजन खत्म किया हो और लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चुके हो ।

आईपीएल 2025 शुरुआती मैचों में कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की उसके बाद वह इंजर्ड हो गए और जिसके चलते कप्तानी का ज़िम्मा एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौपा गया था।

आईपीएल 2025 में सीएसके ने 14 मैचों में चार में जीत दर्ज़ की और 10 में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2026 ऑक्शन में सीएसके की नज़र अच्छे खिलाड़ियों को चुनकर एक मज़बूत टीम बनाने पर टिकी होगी।

ये भी पढ़े : गंभीर का मास्टरस्ट्रोक! अंतिम 2 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित, देर रात टीम में जोड़ा गया तूफानी ऑलराउंडर

Tagged:

MS Dhoni csk IPL 2026 IPL auction 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK सात खिलाड़ियों को रिलीज़ करने वाली है जिनमें सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, नाथन एलिस, डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं।

आईपीएल 2025 में CSK ने 14 में से केवल 4 मैच जीते और 10 हारे, जिससे टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही और लगातार दूसरे साल प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच सकी।
GET IT ON Google Play