VIDEO: लगातार हो रही आलोचना के बाद धोनी ने बताया क्यों नहीं दी हरमनप्रीत को बधाई

Published - 23 Jul 2017, 07:06 AM

खिलाड़ी

भारत की महिला क्रिकेट टीम 23 जुलाई की दोपहर को जब 3 बजे इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो देश भर के करोड़ों लोगो की नजरें उनपर लगी हुई होंगी जिसके लिए उन्हें ट्विटर पर ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रहीं हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनायें तो नहीं दी, लेकिन उन्होंने इस मैच के लिए भारतीय महिला टीम को कुछ टिप्स जरुर दी जिससे फाइनल मैच में उतरने से पहले टीम का आत्मविश्वास जरुर बढ़ेगा.

मैं अंधविश्वासी हूँ थोड़ा

photo credit : Getty images

धोनी ने ट्विटर पर एक वीडियों पोस्ट करके फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम को जी सन्देश दिया हैं, उसकी शुरुआत में उन्होंने कहा कि "मैं आपको वो बात नहीं कह सकता जो सब कह रहे हैं , क्योकि मैं थोड़ा अंधविश्वास में यकीन रखता हूँ, लेकिन मैं आपसे अपने अनुभव को जरुर साझा करना चाहूँगा और मेरे हिसाब से क्या बात महत्वपूर्ण होनी चाहिए."

"महिला टीम ने इस वर्ल्डकप की शुरुआत काफी शानदार तरह से की हैं, हमें फाइनल मैच को लेकर दबाव में नहीं आना चाहिए, चाहे हम इस मैच को जीते या हारे एक टीम के रूप में आप सबने काफी शानदार खेल दिखाया हैं."

photo credit : Getty images

"अब एक अच्छा प्रदर्शन आपको वर्ल्डकप दिला सकता हैं, ये एक शानदार कैच हो सकता हैं, एक रन आउट और एक अच्छी पारी या एक अच्छी गेंदबाजी. आपको सारी चीजे आसान तरह से करनी होगी, अतरिक्त दबाव मत लीजियेगा, क्योकि वर्ल्डकप फाइनल मैच खेलने का अवसर बार - बार नहीं मिलता हैं, इस अवसर को बड़ा बनायें और इसका आनंद ले क्योकि हम सब आपके साथ हैं और इसे भारतीय क्रिकेट में एक सुनहरा दिन बनायें."

यहाँ पर देखिये धोनी का ट्विट

टीम को मिल रही ढेर सारी शुभकामनायें

photo credit : Getty images

भारतीय महिला टीम के फाइनल मैच में पहुँचने के बाद टीम को हर तरफ से ढेर सारी शुबकामनाएं मिल रहीं हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस फाइनल मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 50 लाख का इनाम देने की पहले ही घोषणा कर दी हैं. देश भर के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने टीम को फाइनल मैच से पहले अपनी शुभकामनायें दी हैं.

Tagged:

team india mithali raj MS Dhoni harmanpreet kaur India