RECORD: भले ही धोनी ने नहीं की बल्लेबाजी लेकिन फिर भी बना गये ये विश्व रिकॉर्ड, जिसके आस-पास भी नहीं है कोई भारतीय

इन दिनों भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका दौरे पर है जहां भारत अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए मैदान में खेल रहा है. आज यानी 16 फरवरी को भारत और अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली की अगुआई में टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. अफ्रीका को उनकी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ी उनको जमकर लताड़ लगा रहे हैं. तो वहीं धोनी भी विकेट के पीछे से अपना जलवा बिखेर रहे हैं और इस वनडे सीरिज में पीछे रहकर ही ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है.
BREAKING: India will finish the #SAvIND ODI series as the number one side in the @MRFWorldwide ICC ODI Rankings after taking a 4-1 series lead with victory in Port Elizabeth!https://t.co/1oA76LNlyI pic.twitter.com/xNpiqW6kFC
— ICC (@ICC) February 13, 2018
जी हां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका जलवा विकेट के पीछे रहकर भी कायम है. इन दिनों भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अफ़्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं और 6 मैचों की सीरिज में 4-1 से बढ़त बना ली है. आज 16 फरवरी को अफ्रीका के सेंचूरियन में आखरी वनडे खेला जा रहा है. बता दें कि इस सीरिज में भारत पहले ही बढ़त बनाये हुए है इसके साथ ही अगर आज का मैच भी जीत जाते हैं तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी. तो वहीं इस सीरिज में धोनी ने विकेट के पीछे रहते हुए भी ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिसने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
MS Dhoni becomes the third wicket-keeper to take 600 catches in international cricket after Mark Boucher and Adam Gilchrist. #SAvIND #Dhoni pic.twitter.com/Lq0YnnK58E
— Dhoni Raina Team (@DhoniRainaTeam) February 16, 2018
जी हां माही अपने क्रिकेट करियर में अंतराष्ट्रीय मैचों में 600 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही अगर विश्व के सभी खिलाड़ियों में बात करें तो धोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
@msdhoni बतौर विकेटकीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6⃣0⃣0⃣ कैच पकड़ने वाले देश के पहले और विश्व के तीसरे विकेटकीपर बने...
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) February 16, 2018
पहले मार्क बाउचर 9⃣5⃣3⃣ और दूसरे एडम गिलक्रिस्ट 8⃣1⃣3⃣ #SAvIND
धोनी भले ही अब टीम की अगुआई नहीं करते हैं लेकिन उनका टीम के साथ आज भी ख़ास डिसीजन रहता है. वह विकेट के पीछे रहकर ही सभी खिलाड़ियों को सचेत करते रहते हैं. कई मौकों पर यह देखने को भी मिला है.
#TeamIndia secure No.1 ODI status
— BCCI (@BCCI) February 14, 2018
India, the top-ranked Test side, have also sealed the first spot in the ICC ODI rankings following their maiden series win in South Africa pic.twitter.com/eVDnFZPhKw
इससे भी दिलचस्प बात यह है कि धोनी जल्द ही अपने 10 हजार रन भी पूरे करने वाले हैं. जी हां धोनी अफ्रीका दौरे पर खेल रहे हैं और इस सीरिज में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस कड़ी में बहुत जल्द ही वह अपने 10 हजार रन भी पूरे करने वाले हैं.
Despite batting out of top 4 in 80% of his innings in ODIs, MS Dhoni is on the verge of completing 10k runs. Shows what he has done for Indian Cricket over the years doing the toughest job possible! @msdhoni#SAvIND #Dhoni pic.twitter.com/d2R2UezyOw
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 16, 2018
इसके साथ ही धोनी सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होंगे जिन्होंने कम समय में अपने वनडे इंटरनैशनल मैचों में यह आकड़ा छू लेंगे.
MS Dhoni completes 600 catches in international cricket. 3rd wicketkeeper to do so. #SAvIND #Dhoni pic.twitter.com/MgZk731xQm
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 16, 2018
Tagged:
Indian cricketer record