धोनी का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, जब नफरत भरे पोस्ट के बदले इस तरह दी थी प्रतिक्रिया

Published - 02 Jun 2021, 11:49 AM

वो 10 खिलाड़ी जिन्होंने परिवार से पहले क्रिकेट को दी प्राथमिकता, मुश्किल परिस्थिति में खेला मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने खेल के साथ-साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। पिछले कुछ वक्त में भले ही माही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नजर ना आते हो, लेकिन इससे पहले वह सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते थे। माही के पुराने ट्वीट आज भी ट्विटर पर कभी-कभी वायरल हो जाते हैं, जिसे उनके फैंस पुरानी यादों को फिर जी लेते हैं।

यूजर ने की थी ट्रोलिंग की कोशिश

dhoni

बिजली की तेज रफ्तार से स्टंपिंग करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बोली भी उतनी ही सटीक थी, जितनी उनकी स्टंपिंग हुआ करती थी। अब सोशल मीडिया पर MS Dhoni का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक ट्रोलर को ऐसा जवाब देते हैं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था।

धोनी के लिए एक फैन ने ट्वीट किया था, 'एमएस धोनी, महिला सिर्फ एक व्‍यक्ति की बात सुनती है, जो है खुले मुंह के साथ फोटोग्राफर। मगर तब जब वो अपने सारे इनपुट दे दे, ये मजाकिया है।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्‍मीद है कि एमएस धोनी जानते हैं कि कई लोग उनसे नफरत करते हैं और उनमें से मैं एक हूं।'

MS Dhoni ने दिया था करारा जवाब

dhoni

Dhoni का ये अंदाज रहा है कि वह बड़ी से बड़ी बात अपने अंदाज में बोलते और सभी उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते। सोशल मीडिया पर भी माही का अंदाज हमेशा देखने को मिलता था। यूजर के नफरत वाले कमेंट पर जहां कई यूजर्स ने इस खराब कमेंट पर ट्विटर यूजर को कोसते नजर आए।

वहीं एमएस धोनी ने पूरा मामला अपने हाथों में लेकर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने यूजर को करारा जवाब दिया और सबक भी सिखाया। धोनी ने जवाब दिया, 'आपको शायद मैं पसंद नहीं, लेकिन नफरत बहुत कड़ा शब्‍द होता है इस्‍तेमाल करने के लिए। खैर, कोई नहीं, ये आपका विकल्‍प है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा।'

Tagged:

एमएस धोनी टीम इंडिया ट्विटर